
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक डबल डेकर बस दूध कंटेनर के पीछे घुस गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत और 30 के घायल होने की खबर है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों के जान गंवाने पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश प्रशासन को दिया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी से यात्रियों की बस दिल्ली जा रही थी।
VIDEO | 18 feared dead after a milk tanker collided with a bus on the Agra-Lucknow Expressway in the Bangarmau Kotwali area of Uttar Pradesh’s Unnao on Wednesday.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/WeBbevvA5q
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2024
मृतकों में कई जगह के लोग हैं। मृतकों की पहचान दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मोहम्मद शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम, बिहार के शिवहर से लालबाबू दास, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मोहम्मद सद्दाम, बिट्टू, राम प्रवेश कुमार, सीवान के रजनीश और मेरठ के दिलशाद के तौर पर हुई है। खबर लिखे जाने तक 4 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। इनकी पहचान की कोशिश जारी है। मृतकों और घायलों के परिजनों को पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी दे दी है।
#WATCH उन्नाव DM गौरांग राठी ने बताया, “आज सुबह करीब 05.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी। घायलों का इलाज जारी है…” https://t.co/uZ5IWBgmIJ pic.twitter.com/h22WBATXaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गढ़ा गाव के सामने डबल डेकर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वो दूध कंटेनर में तेज रफ्तार से जा टकराई। दोनों गाड़ियों के टकराने से तेज आवाज हुई। इस पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हालात गंभीर देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। तमाम बड़े अफसर भी हादसे की जगह पहुंचे। घटनास्थल उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में है। पुलिस के मुताबिक बस और दूध कंटेनर यूपी में रजिस्टर्ड हैं।