newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: इन राज्यों में ओलावृष्टि के आसार, कुछ राज्यों में बारिश भी संभव, जानिए मौसम विभाग ने लू के बारे में क्या दिया अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग ने पहले बताया था कि फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले हफ्ते से तेज गर्मी पड़ेगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रसार के कारण फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। तमाम राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान बढ़ने पर ब्रेक लग सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने कह रखा है कि इस साल तेज गर्मी पड़ने वाली है। इस सीजन में कुछ ही दिन कड़ाके की ठंड भी पड़ी थी। हालांकि, मौसम विभाग ने इस बार काफी सर्दी पड़ने की आशंका जताई थी।

नई दिल्ली। मौसम के बारे में ताजा अनुमान आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से ऐसा होने वाला है। वहीं, दिल्ली समेत कई जगह तामपान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 23 मार्च तक झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और हिमालय से लगे क्षेत्रों में ओलावृष्टि संभव है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों के अलावा तेलंगाना और यूपी के भी कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

rain

मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवातीय प्रसार है। इससे मध्यम से तेज हवाएं चल रही हैं। इस चक्रवातीय प्रसार के कारण तमिलनाडु, कर्नाटक के उत्तरी और तटीय इलाकों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, रायलसीमा, यनम, कराईकल और केरल में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवातीय प्रसार के कारण विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भी तूफानी हवाएं और बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है।

UP Heat Wave

मौसम विभाग का कहना है कि लगातार तापमान बढ़ रहा है। जिसकी वजह से पिछले कुछ दिन महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और ओडिशा में लू जैसे हालात बने थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले करीब एक हफ्ते तक देश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने इससे पहले बताया था कि फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले हफ्ते से तेज गर्मी पड़ने लगेगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रसार के कारण फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने कह रखा है कि इस साल तेज गर्मी पड़ने वाली है।