newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Blast Dubai Connection: मार्टिन डोमिनिक का सामने आया दुबई कनेक्शन, इस खुलासे से मचा हड़कंप

Kerala Blast Dubai Connection: अब इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर इस हमले का गुनाहगार कोई और है और मार्टिन सिर्फ मोहरा है? फिलहाल, इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। जांच एजेंसी तफ्तीश में जुटी हुई है।

नई दिल्ली। केरल के कोच्चि के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की जद में आकर 2 लोगों की मौत तो कई घायल हो गए। उधऱ, हमले की जांच के लिए मौके पर एनआईए की चार सदस्यीय टीम और पुलिस पहंची। फिलहाल जांच का सिलसिला जारी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। उधर, हमले के साजिशकर्ता मार्टिन डोमिनिक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और इसके साथ फेसबुक पर पोस्ट साझा कर इस ब्लास्ट की वजह भी बताई, लेकिन इस बीच हमलावर का दुबई कनेक्शन भी सामने आया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की दुबई कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

KERALA blast dominic martin

दुबई कनेक्शन आया सामने

दरअसल, जांच एजेंसी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हमलावर मार्टिन डोमिनिक पिछले 15 सालों से दुबई में रह रहा था। बीते दिनों वो दो-तीन महीने के लिए दुबई भी गया था। मार्टिन वहां पर इलेक्ट्रॉशियन का काम करता था। इसके साथ ही वो बच्चों को पढ़ाने का काम करता था। फिलहाल, मार्टिन के बच्चे भी अभी विदेश में रह रहे हैं। अब जांच एजेंसी मार्टिन के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर मार्टिन दुबई में किन- किन लोगों से मिला था और इन मुलाकातों के पीछे का मकसद क्या था।

kerala kocchi blast

मार्टिन सिर्फ मोहरा या असली गुनाहगार कोई और..?

वहीं, अब इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर इस हमले का गुनाहगार कोई और है और मार्टिन सिर्फ मोहरा है? फिलहाल, इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। जांच एजेंसी तफ्तीश में जुटी हुई है। मार्टिन से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। हालांकि, मार्टिन ने पूछताछ में खुद को गुनाहगार बता दिया है, लेकिन अभी कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जांच एजेंसियों को शक है कि इस हमले के पीछे और भी कई किरदार हैं, जिन्हें छुपाने की कोशिश की जा रही है।

जानिए फिर से पूरी खबर

बता दें कि बीते रविवार को एर्नाकुलम में यहोवा विटनेस की तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में ब्लास्ट हो गया था। कल सभा का आखिरी दिन था। इस सभा में 2 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए थे। यह हमला एक प्रकार से अप्रत्याशित था। किसी को भी इस बात की आशंका नहीं थी कि ऐसा भी कुछ हो सकता है, लेकिन जब ऐसा हुआ तो पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया।

हमास का कनेक्शन भी आया सामने

इसके अलावा इस हमले में हमास का कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, बीते दिनों केरल के कोझीकोड में हमास के नेता वर्चुअली फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में हिंदू विरोधी और बीजेपी विरोधी नारे भी लगाए गए थे।