नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल बाराखंभा रोड पर स्थित गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में आग लगी है आग लगाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।वहीं मौके पर फायर बिग्रेड की 16 गाड़ियां मौजूद है दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने का प्रयास लगातार कर रही है जिससे की जल्द से जल्द आग को बुझाया जाए। हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है गोपालदास बिल्डिंग के 11वें फ्लोर में आग का ताड़व नजर आ रहा है।
#WATCH दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xFSeRGMYqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
आपको बता दें कि जिस गोपालदास बिल्डिंग में आग लगी है, वहां सैकड़ों की तादाद में लोग काम करते हैं। गगनचुंबी इमारत होने की वजह से आग बुझाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, बिल्डिंग के अंदर फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस में गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं #Delhi | @jitendesharma | @SumitDefence | @anjali_speak pic.twitter.com/6UgwbvAjIa
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) December 21, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में कोई भी नहीं फंसा है। सभी को बचा लिया गया है। फिलहाल, आग के गोले में तब्दील हो चुकी गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। हालांकि, काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।