
नई दिल्ली। कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। फिलहाल मॉल के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं जिनको क्रेन की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। आग लगने के सही कारण की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। दमकल विभाग के साथ पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
#WATCH कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। https://t.co/HE0kojGRcc pic.twitter.com/q8GngDaJaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
कोलकाता के जादवपुर डिवीजन की डीसीपी बिदिशा कलिता दासगुप्ता भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। डीसीपी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें आग की लपटों के कारण पूरे मॉल में भरा हुआ धुंआ दिखाई दे रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में माल का शीशा तोड़कर वहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी तरह की कोई कैजुअलटी की खबर नहीं है।
#WATCH कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल के अंदर लगी आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी का इंतज़ार है। https://t.co/FqV0znCtao pic.twitter.com/JblZp3Ie12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
शॉपिंग मॉल में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे। आग लगते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए हर कोई इधर-उधर भागने लगा और मॉल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। हालांकि राहत एवं बचाव टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ही एक बड़ी क्रेन बुलवाई और शीशा तोड़कर क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कल दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई जिससे बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 घंटों बाद बुझाया जा सका। इस आग में चांदनी चौक के व्यापारियों का करोड़ों रुपए का माल जल गया।