newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Massive Fire Breaks Out In Kolkata’s Acropolis Mall : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में लगी भीषण आग, शीशे तोड़कर क्रेन की मदद से लोगों को निकाला जा रहा बाहर

Massive Fire Breaks Out In Kolkata’s Acropolis Mall : कोलकाता के जादवपुर डिवीजन की डीसीपी बिदिशा कलिता दासगुप्ता भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। डीसीपी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। दमकल विभाग के साथ पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

नई दिल्ली। कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। फिलहाल मॉल के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं जिनको क्रेन की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। आग लगने के सही कारण की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। दमकल विभाग के साथ पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

कोलकाता के जादवपुर डिवीजन की डीसीपी बिदिशा कलिता दासगुप्ता भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। डीसीपी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें आग की लपटों के कारण पूरे मॉल में भरा हुआ धुंआ दिखाई दे रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में माल का शीशा तोड़कर वहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी तरह की कोई कैजुअलटी की खबर नहीं है।

शॉपिंग मॉल में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे। आग लगते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए हर कोई इधर-उधर भागने लगा और मॉल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। हालांकि राहत एवं बचाव टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ही एक बड़ी क्रेन बुलवाई और शीशा तोड़कर क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कल दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई जिससे बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 घंटों बाद बुझाया जा सका। इस आग में चांदनी चौक के व्यापारियों का करोड़ों रुपए का माल जल गया।