newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: अहमदनगर के सिविल अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

Maharashtra: इन घायलों को उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, भयावह हो चुकी आग की लपटों पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।बता दें कि जिस वक्त अस्पताल में आग लगी थी, उस वक्त वहां 20 लोग मौजूद थे। जैसे ही आग लगने की जानकारी लगी, तो अस्पताल में मौजूद नर्स व अन्य चिकित्सकर्मी हक्का-बक्का हो गए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अहमदानगर के अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की खबर सामने आई है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। इसके अलावा 13 से 14 लोगों की घायल होने की भी खबर है। इन घायलों को उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, भयावह हो चुकी आग की लपटों पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि जिस वक्त अस्पताल में आग लगी थी, उस वक्त वहां 20 लोग मौजूद थे। जैसे ही आग लगने की जानकारी लगी, तो अस्पताल में मौजूद नर्स व अन्य चिकित्सकर्मी हक्का-बक्का हो गए। उनके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि कैसे भी करके अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों की जान बचाई जाए, लिहाजा स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने मरीजों को सुरक्षित वार्ड में पहुंचाने का काम शुरू किया, ताकि उनकी जान बचाई जा सकें। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे सिविल अस्पताल में आग लगी थी। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह आग किस कारण  से लगी है। जैसे ही आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई, तो दमकलकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग को काबू करने में हो रही दिक्कत 

मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल अस्पताल में लगी आग को काबू में करने के लिए दमकलकर्मियों की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकें, लेकिन आग को काबू में करने की दिशा उन्हें बेशुमार समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह आग अनियंत्रित हो रही है, लेकिन दमकलकर्मी अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहे हैं। दमकलकर्मियों संग अस्पताल  के कर्मी भी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, ताकि स्थिति को भयावह होने से रोका जा सकें।