
एक अच्छे साथी की तलाश में बनी मैट्रिमोनियल साइट्स आजकल ठगी का एक जरिया बन चुकी है। देश में शादी का झांसा देकर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन रिश्ता तलाश रहे हैं तो ये खबर आप को अलर्ट होने के लिए मजबूर कर देगी। आजकल की चकाचौंध भरी दुनिया हमें अंधा कर देती है और अगर उसमें बात प्यार की आती है लोग और भी अंधे हो जाते है और इसी बात का फायदा उठा कर तस्वीरों में दिखने वाला ये ठग महिलाओं को अपने जाल में फसाता था, उन्हें अपनी महंगी गाड़ी, महंगे फोन और बड़े-बडे होटलों में घुमाकर ऐसा चूना लगाता जिसका अंदाजा, एक जीवनसाथी के रूप में साथ घूम, घुल बैठ रही लड़कियों को शायद ही हो, फरहान ताहिर खान नाम का ये शातिर ठग कामकाजी महिलाओं, हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करता था। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पेशेवर चीटर ताहिर खान सिर्फ 12 वी तक ही पढ़ हुआ है और खुद को एमबीए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका एक टॉप बिजनेसमैन बताता था। फरहान ताहिर खान हकिकत में छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और देश के अलग-अलग राज्यो में लड़कियों अपने चंगुल मे फंसा कर उनसे पैसे बनाने का काम करता था। ताहिर खान महंगे होटल में रुकता है, महंगे जिम में जाता है और तो और वीआईपी नंबर वाली बीएमडब्ल्यू गाड़ी से घूमता फिरता है।
कामकाजी महिलाओं, हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करके ठगने वाले ठग को दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है शादी के लिए साथी खोजने वाली एक के लिए वेबसाइट के जरिए वर्किंग महिलाओं को हाई प्रोफाइल लड़कियों को संपर्क साधता था। फिर उनको अपना प्रोफाइल,पैसा दिखा करके उन्हें झांसें में लेता है और महिलाओं के भरोसे में आने के बाद उनसे कभी गिफ्ट के बहाने कभी भी किसी जरूरी का हवाला देकर मोटी रकम वसूलता था। हाल ही में इस चीटर की शिकार दिल्ली के एक सबसे बड़े हॉस्पिटल में कार्यरत महिला डॉक्टर हुई थी। उसने 26 मार्च को इसकी कम्प्लेंट पुलिस को दी और उसी महिला की शिकायत पर जांच के लिए डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन की देखरेख में एक टीम बनाई। ये टीम ने लगातार 18 दिन इस आरोपी को ट्रैक करने के बाद आखिरकार गिरफ्तार करने में कामयाब रही। गिरफ्तारी हुई तो पता चला कि इस ठग ने उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, केरल, कर्नाटक, उड़ीसा समेत लगभग एक दर्जन से ज्यादा राज्यों की महिलाओं को अपना शिकार बनाया और ये पिछले 6 महीने से इस तरह की धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दे रहा था।
महिलाओं से मुलाकात के बाद ये पहले तो उन्हें अपना पैसा दिखाता था फिर इमोशनल स्टोरी सुनाता था और बताता था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। कोई भाई बहन नहीं हैं, वह इकलौता है। जिसकी वजह से महिलाएं और लड़कियां झांसे में आ जाती थी। इसका फायदा उठा करके उनसे दोस्ती करता था, एक दो बार मिलने के बाद जब उनसे पैसा ऐंठ लेता उसके बाद यह उनसे बातचीत खत्म कर देता था। फिलहाल इस शातिर ठग से पुछताछ जारी है पुलिस को उम्मीद है, कि इससे पूछताछ के बाद और भी जानकारी सामने आ सकती है।