नई दिल्ली। हनुमान चालिसा और मस्जिदों में मंदिरों के होने को लेकर जारी बवाल के बीच अब पैगंबर मुहम्मद को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस विवाद का शुरूआत भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान के बाद हुई थी जिसमें उन्होंने एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। नुपुर शर्मा के इस बयान के बाद बीते शुक्रवार को कानपुर में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा भी भड़की। मामले पर बवाल बढ़ता देख नुपूर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अब इस मामले पर राजस्थान के बूंदी के एक मौलाना ने भड़काऊ बयान दिया है।
बता दें, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची भीड़ को संबोधित करते हुए पुलिस के सामने मौलाना ने कहा कि पैगंबर साहब के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समाज खुद उनसे निपटेगा। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची भीड़ को मौलाना नदीम ने संबोधित किया। इस दौरान मौलाना ने कहा ‘बूंदी प्रशासन और देश की हुकूमत कान खोलकर सुन लें। आका की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ एक्शन लें, नहीं तो फिर मुसलमान रिएक्शन देगा।’
कार्रवाई नहीं हुई तो हम रिएक्शन देंगे- मौलाना
इसके आगे मौलाना ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जब कभी भी मुसलमानों के लिए जिस किसी कौम ने रिएक्शन दिया है उसे जमीन का एक टुकड़ा भी नसीब नहीं हुआ है। ऐसे में अगर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम रिएक्शन देंगे। मौलाना नदीम मुफ्ती के बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब हिंदू संगठन भड़क गए हैं। उन्होंने मौलाना के इस बयान को लेकर मोर्चा खोल दिया है।