newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murder In Meerut: मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी पति सौरभ की हत्या, वारदात छिपाने के लिए ड्रम में शव रखकर भर दिया सीमेंट लेकिन मां के कारण पकड़ी गई!

Murder In Meerut: मुस्कान और साहिल को लग रहा था कि सौरभ की हत्या का पता किसी को नहीं चलेगा। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति के खाते से 6 लाख रुपए निकालने की भी कोशिश की। इसमें वो नाकाम रहे। मुस्कान ने इसके बाद अपनी मां से पैसे मांगे। यहीं मां ने सौरभ से पूछताछ की और आखिरकार मुस्कान ने राज फाश कर दिया कि प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को उसने मौत के घाट उतार दिया है। पढ़िए किस तरह मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या की गई।

मेरठ। यूपी के मेरठ में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई, जो आपको चौंकने पर मजबूर कर देगी! मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरानगर में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। फिर मुस्कान और साहिल ने सौरभ का शव ड्रम में डाल दिया। इसके बाद वारदात छिपाने के लिए उसे सीमेंट से भर दिया। पति की हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल को साथ लिया और हिमाचल घूमने चली गई। मुस्कान और साहिल को शायद लग रहा था कि सौरभ राजपूत की हत्या को छिपाने में वे कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

मुस्कान रस्तोगी से सौरभ राजपूत ने लव मैरिज की थी। दोनों के 5 साल की बेटी है। पुलिस के मुताबिक सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में काम करते थे। कुछ दिन पहले ही सौरभ राजपूत लंदन से मेरठ लौटे थे। तीन साल से मुस्कान अपनी बेटी को लेकर किराए के मकान में रह रही थी। 4 मार्च सौरभ राजपूत मेरठ पहुंचे थे। वो पत्नी और बेटी के साथ खुशी के पल बिताना चाहते थे, लेकिन मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रच ली थी। मुस्कान और साहिल ने चाकू से गोदकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी और फिर शव को ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से भर दिया।

मुस्कान और साहिल को लग रहा था कि सौरभ की हत्या का पता किसी को नहीं चलेगा। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति के खाते से 6 लाख रुपए निकालने की भी कोशिश की। इसमें वो नाकाम रहे। हिमाचल से लौटकर मुस्कान ने अपनी मां से पैसे मांगे। जब मां ने पूछा कि सौरभ कहां है, तो मुस्कान के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। पुलिस के मुताबिक मुस्कान से जब मां ने बार-बार सौरभ के बारे में पूछा, तो वो टूट गई और बताया कि प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। इस पर मुस्कान रस्तोगी की मां ने पुलिस को खबर की। मेरठ पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने पूछताछ में भी बताया है कि उसने और साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या की है। पुलिस इसके बाद घर पहुंची और ड्रम में भरे सीमेंट को निकालने की कोशिश की। नाकाम रहने पर पुलिस ने सौरभ के शव वाला ड्रम ही पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा।