newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Metro Update: मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बाधित, गड़बड़ी के कारण देरी से चल रहीं ट्रेनें, हजारों यात्री परेशान

Delhi Metro Update: राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा प्रभावित होने की घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इसको लेकर बीते दिनों दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कार्यालय को अपना जवाब को भेजा था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तकनीकी खराबियों के चलते मंगलवार की सुबह मेट्रो ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जिस वजह से दफ्तर और स्कूल-कॉलेज पहुंचने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो सेवा में यह देरी इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक तक हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट के जरिए इस बात कि जानकारी दी कि ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक तक मेट्रो की सेवा में देरी हो रही है। हालांकि, अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा सामान्य रूप से जारी है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा प्रभावित होने की घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इसको लेकर बीते दिनों दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कार्यालय को अपना जवाब को भेजा था। अपने आधिकारिक जवाब में डीएमआरसी ने बताया था कि मेट्रो सेवा बाधित होने की हर घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी व खराब रखरखाव नहीं होता। मेट्रो सेवा बाधित होने की 50 प्रतिशत घटनाओं का कारण ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) का टूटना था। ये घटनाएं ओएचई से पक्षियों या किसी धातु की बाहरी वस्तु के टकराने से हुईं थी।

दिल्ली में हर मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगी बेहतरीन सुविधा

राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रोनिक वाहनों का उपयोग करने वालों को डीएमआरसी एक विशेष सुविधा देने जा रही है। जी हां, आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन के बाहर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोग सिर्फ 2 रुपये शुल्क देकर अपना व्हीकल चार्ज कर पाएंगे।