
नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले मिलिंद देवड़ा ने शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया है। हालांकि, इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से थी कि वो कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं, बीते दिनों उनसे मीडिया द्वारा इस संदर्भ में सवाल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने इन सभी बातों को महज अफवाह बताया, लेकिन आज जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, तो इस बात को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं कि वो शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम सकते हैं।
#WATCH | Former Congress leader Milind Deora joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde, in Mumbai.
Deora quit the Congress party today. pic.twitter.com/0Q0NCuV5yh
— ANI (@ANI) January 14, 2024
हालांकि, इस संदर्भ में जब सीएम शिंदे से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बार में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वो हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। वहीं, अब मिलिंद सभी कयासों पर विराम लगाते हुए शिंदे गुट की शिवसेना की नौका पर सवार हो चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो जिन आकांक्षाओं के साथ शिवसेना में शामिल हुए हैं, क्या वे आकांक्षाएं पूरी हो पाती हैं। ये तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में निहित है, लेकिन आइए आगे जरा ये समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर उनका कांग्रेस से मोहभंग कैसे और क्यों हुआ ?
मिली जानकारी के मुताबिक, मिलिंद आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने यह भांप लिया था कि इस बार पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारने वाली है, लिहाजा उन्होंने वक्त से पहले कांग्रेस से अलहदा होने का फैसला करके शिवसेना का दामन थामने का फैसला किया, लेकिन उनके इस फैसले को हजम नहीं कर पा रही है। मिलिंद के कांग्रेस छोड़ने के बाद जयराम सहित अन्य दिग्गज नेता बीजेपी को आड़े हाथों लेने में मशगूल हो चुके हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश बीते दिनों मेरी मिलिंद से वार्ता हुई थी। जिसमें उन्होंने मुझसे दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, तो मैंने उनसे कहा था कि मैं इस बारे में आगामी दिनों में राहुल गांधी से वार्ता करूंगा। तभी सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा, लेकिन अब जब उन्होंने इस्तीफा दे ही दिया है, तो क्या कुछ सर सकेंगे। उधर, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मिलिंद के इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस में जो लोग सच्चाई को लेकर आवाज उठाते हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। आइए, अब आगे आपको बताते हैं कि आखिर खुद मिलिंद ने अपने इस कदम पर क्या कुछ कहा है।
Today marks the conclusion of a significant chapter in my political journey. I have tendered my resignation from the primary membership of @INCIndia, ending my family’s 55-year relationship with the party.
I am grateful to all leaders, colleagues & karyakartas for their…
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) January 14, 2024
आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है। कांग्रेस पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।