नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी दिल्ली के साथ ही 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी रिजल्ट आएगा। मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी और सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बना हुआ है। यहां इन दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों ही जीत का दम भर रही हैं, ऐसे में देखना यह है कि क्या बीजेपी अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी या समाजवादी पार्टी अपनी जीती हुई सीट को बरकरार रख पाएगी।
क्यों हो रहा है मिल्कीपुर में उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में गई थी। यहां से अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीता था। अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के उम्मीदवार गोरखनाथ बाबा को चुनाव में हराया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या से चुनाव लड़ा दिया। अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की और सांसद बन गए। अवधेश प्रसाद के विधायक पद से इस्तीफे के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई और इसीलिए अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।
VIDEO | Uttar Pradesh: Here’s what BJP leader Avneesh Tyagi said on ECI announcing schedule for Milkipur Assembly bypoll.
“BJP is fully prepared for the bypoll. It is already decided that BJP is going to win. Party leaders and workers are listening to people’s concerns.”… pic.twitter.com/aopHzBLdpO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा, उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। नतीजे लगभग तय हैं और बीजेपी चुनाव जीत रही है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो हवा हवाई लोग थे वो घरों में बैठे हैं। जनता का प्यार भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और उपचुनाव में पार्टी कैंडिडेट की ऐतिहासिक जीत होगी।