
गोरखपुर। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने होली पर रंगों से परहेज करने वालों पर निशाना साधा है। संजय निषाद ने कहा है कि जिनको रंग से दिक्कत है, वे घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं। संजय निषाद ने होली और जुमे की नमाज के मसले पर सियासत करने वाले नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए ये बयान दिया। उन्होंने होली और जुमा की नमाज के मसले पर सियासत कर रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली में भी लोग गले मिलते हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं, जो गले नहीं मिलने देना चाहते। ऐसे नेता जहर घोलते हैं।
संजय निषाद ने होली और जुमा पर सियासत करने वालों पर फब्ती कसी और कहा कि विशेष समुदाय के लोग सबसे ज्यादा रंग का इस्तेमाल करते हैं। घरों को वे रंगते हैं और रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं। यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कुछ लोग उनके मन में जहर घोलकर बहकाते हैं। वे भी इसी देश के हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संदेश है कि रंग से परहेज है, वो देश छोड़कर चले जाएं। संजय निषाद ने कहा कि वो जिस खास समुदाय की बात कर रहे, उनकी खुशी चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि उनका भी त्योहार मने और त्योहार मनेगा भी।
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि रंग लगने से उनका धर्म नष्ट होगा, तो ऐसे लोग बताएं कि रंग-बिरंगे कपड़े कैसे पहन सकते हैं? उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि ऐसे लोग घर को कैसे रंगेंगे, रंग का कारोबार कैसे करेंगे? संजय निषाद ने कहा कि सबसे ज्यादा रंग का कारोबार ऐसे ही लोग करते हैं। उन्होंने आगे भी विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि वो गरीबी बढ़ाता है। जबकि, अनाज, मकान और इलाज हम दे रहे हैं। योगी सरकार में मंत्री ने कहा कि त्योहार खुशहाली बांटने के लिए आता है। सौभाग्य है कि हम हर त्योहार पर एक-दूसरे से गले मिलते हैं।