newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Minister Of Mamata Favours Cow Slaughter: ममता के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने गाय की कुर्बानी को बताया जायज, किताबों का हवाला देकर बोले- बंगाल में इसका 1000 साल का इतिहास

Minister Of Mamata Favours Cow Slaughter: सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने पहली बार कोई बयान देकर विवाद का माहौल नहीं बनाया है। इससे पहले भी वो गाय काटने के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा में रहे हैं। यूपी के सीएम योगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी देकर विवाद में आए थे।

कोलकाता। कल बकरीद है। इस दिन मुस्लिम नमाज के बाद पशु की कुर्बानी करते हैं। बकरीद से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और जमीयत उलमा-ए-हिंद की राज्य इकाई के सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने गाय की कुर्बानी को जायज ठहरा दिया है। उन्होंने बाकायदा अपने बयान में कहा है कि गाय खाने में कोई दिक्कत नहीं है। सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने ये भी दावा कर दिया कि पश्चिम बंगाल में गाय और बैल काटने व खाने का 1000 साल का इतिहास है। गाय काटने के पक्ष में वो बड़ी-बड़ी किताबों का हवाला देते भी सुनाई दिए। सुनिए सिद्दीकुल्लाह चौधरी का बयान।

सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने पहली बार कोई बयान देकर विवाद का माहौल नहीं बनाया है। इससे पहले भी वो गाय काटने के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा में रहे हैं। मार्च 2021 में सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा था कि यूपी के योगीजी आए थे। उन्होंने कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल में सरकार में हम आए, तो गाय खाने पर रोक लगाएंगे। सिद्दीकुल्लाह ने तब भी कहा था कि बंगाल में 1000-1200 साल से गाय खाई जा रही है। मुसलमान भी खाते हैं और अन्य भी खाते हैं। सिद्दीकुल्लाह ने ये भी कहा था कि बड़े-बड़े 5 स्टार खिलाड़ी, फिल्म एक्टर और दूसरे देश से हमारे यहां जो मेहमान आते हैं, वो बहुत अच्छे से बीफ खाते हैं। सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने ये भी कहा था कि बीफ के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में हिंदू भाई शामिल हैं।

सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने फरवरी 2024 में ये भी कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अगर कोलकाता आए, तो उनका घेराव करेंगे और निकलने नहीं देंगे। वहीं, 2019 में उन्होंने एलान किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कोलकाता एयरपोर्ट पर कदम नहीं रखने देंगे। हमास के खिलाफ इजरायल की सैनिक कार्रवाई के विरोध में सिद्दीकुल्लाह चौधरी जुलूस भी निकाल चुके हैं। फिलहाल गाय काटने को एक बार फिर से जायज ठहराने के सिद्दीकुल्लाह चौधरी के बयान पर सियासत के गर्माने के आसार हैं।