
नई दिल्ली। पहले खबर थी कि सभी पांचों चुनावी राज्यों के नतीजों की घोषणा आगामी 3 दिसंबर को होगी, लेकिन अब चुनाव आयोग की ओर से बड़ा उलटफेर किया गया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने मिजोरम की काउंटिंग 4 दिसंबर को करने का फैसला किया है। अब इसी दिन साफ हो पाएगा कि आखिर सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है?
Breaking: Election Commission of India has revised the date of counting in Mizoram to 4th December.
All parties and civil societies in Mizoram had requested for the same, since 3rd falls on a Sunday, a religious day for most people in the Christian majority state. pic.twitter.com/SXa5Nmcny2
— Tanishka Sodhi (@tanishka_s2) December 1, 2023
आपको बता दें कि गत 7 नवंबर को मिजोरम की 40 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हुए थे। ऐसे में अब मिजोरम का राजनीतिक परिदृश्य कैसा रहता है। ये तो फिलहाल आगामी 3 दिसंबर को ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले प्रदेश के राजनीतिक माहौल की बात करें, तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में सभी चुनावी सूबों के एग्जिट पोल सामने आए थे, जिसमें मिजोरम को लेकर कहा गया था कि मिज़ो नेशनल फ्रंट का सूपड़ा साफ हो सकता है। वहीं, जोरम पीपल्स मूवमेंट सर्वाधिक बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ सकती है। इसके अलावा ZPM 28-35 सीटों के साथ बहुमत दर्ज कर सकती है।
Election Commission of India revises the date of counting for the General Election to the Legislative Assembly of Mizoram from 3rd December, 2023 (Sunday) to 4th December, 2023 (Monday).
EC says, “The Commission has received several representations from various quarters… pic.twitter.com/DIrR1rXJeQ
— ANI (@ANI) December 1, 2023
एग्जिट पोल ने बयां की सूबे की सियासी स्थिति
उधर, इंडिया टुडे एक्सिस मॉय पोल के मुताबिक, प्रदेश में मिज़ो नेशनल फ्रंट को सात में तीन सीटें मिल सकती है। इस बीच, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर और जन की बात के संयुक्त एग्जिट पोल में एमएनएफ को 12, जेडपीएम को 22 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Election Commission of India revises the date of counting for the General Election to the Legislative Assembly of Mizoram from 3rd December, 2023 (Sunday) to 4th December, 2023 (Monday).
EC says, “The Commission has received several representations from various quarters… pic.twitter.com/DIrR1rXJeQ
— ANI (@ANI) December 1, 2023
कैसा था 2018 का सियासी सूरतेहाल
वहीं, 2018 के चुनावी नतीजों की बात करें, तो एमएनएफ को 26 सीटें, जेडपीएम को 8 सीटें, कांग्रेस को 5 और बीजेपी को 1 सीट मिली थी। बहरहाल, इस बार सूबे की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम
#Mizoram में 4 दिसंबर को मतगणना होगी #Breaking #TelanganaExactPoll pic.twitter.com/lGNbeRFPih
— AajTak (@aajtak) December 1, 2023