newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Odisha 10th Class Exam 2022: ओडिशा में 10वीं की परीक्षा देने पहुंचे विधायक, ड्राइवर ने किया था मोटिवेट

Odisha 10th Class Exam 2022: विधायक के एक करीबी का कहना है कि कन्हार ने 1978 में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और साल 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद आठवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। कन्हार के परीक्षा केंद्र की अधीक्षक अर्चना बसा ने बताया कि विधायक के साथ किसी तरह का कोई खास व्यवहार नहीं किया गया।

नई दिल्ली। हाल ही में ओटीटी पर एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम दसवीं था। आपमेंसे बहुत से लोगों ने इस फिल्म को देखा भी होगा। इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन नजर आए थे। ये फिल्म जेल में बंद एक राजनेता पर थी जो कि दसवीं पास करने के लिए परिक्षा देता है। रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी अब एक नेता दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। दरअसल, बीजू जनता दल (BJD) के विधायक अंगदा कन्हार उन 5.8 लाख छात्रों में से एक हैं जिन्होंने ओडिशा शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई दसवीं की परीक्षा दी। फूलबनी से विधायक अंगदा कन्हार (56) ने राज्य के कंधमाल जिले में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा दी।

angada kanhar..

पंचायत सदस्यों और ड्राइवर ने किया प्रोत्साहित

मीडिया से बातचीत करते हुए अंगदा कन्हार ने कहा, ‘पंचायत के कुछ सदस्यों और मेरे चालक ने मुझे परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे नहीं पता कि मैं परीक्षा पास कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन, मैंने अपनी परीक्षा दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए दी है।’

angada kanhar...

साल 1978 में छोड़ दी थी पढ़ाई

विधायक के एक करीबी का कहना है कि कन्हार ने 1978 में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और साल 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद आठवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। कन्हार के परीक्षा केंद्र की अधीक्षक अर्चना बसा ने बताया कि विधायक के साथ किसी तरह का कोई खास व्यवहार नहीं किया गया। सभी छात्रों की तरह ही उन्होंने परीक्षा दी। बासा ने कहा, ‘उन्होंने (विधायक) अन्य छात्रों के साथ ही परीक्षा दी। परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से पहले दूसरे छात्रों की तरह ही उनकी भी अच्छी तरह से जांच की गई।’