newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Violence: ‘टीएमसी के लोग ही अपने कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे’, ममता के विधायक का आरोप, दी पार्टी को ये चेतावनी

पश्चिम बंगाल में हाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबरें आईं। मीडिया की खबरों के मुताबिक इनमें से मतदान के पहले दिन से बीते रविवार तक 47 लोग मारे गए। जबकि, चुनाव से पहले 19 लोगों की जान ली गई। इन मौतों में तमाम सत्तारूढ़ टीएमसी के भी हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबरें आईं। मीडिया की खबरों के मुताबिक इनमें से मतदान के पहले दिन से बीते रविवार तक 47 लोग मारे गए। जबकि, चुनाव से पहले 19 लोगों की जान ली गई। हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भी तमाम कार्यकर्ताओं की जान गई है। इसी पर अब ममता बनर्जी की टीएमसी में बवाल बढ़ता दिख रहा है। ममता की पार्टी के इस्लामपुर सीट से विधायक अब्दुल करीम चौधरी टीएमसी के कार्यकर्ताओं की मौत पर नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने एक बयान में चेतावनी भी दी है।

अब्दुल करीम चौधरी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं की हिंसा में हत्या पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी का ही एक वर्ग पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहा है। अब्दुल करीम चौधरी ने कहा कि अगर ऐसे ही अत्याचार जारी रहा, तो हम बंगाल विधानसभा में लाए जाने वाले किसी भी बिल पर टीएमसी का समर्थन नहीं करेंगे। ये पहला मौका है, जब बंगाल में चुनावी हिंसा में कार्यकर्ताओं की मौत पर सत्तारूढ़ टीएमसी में ही नाराजगी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक चौधरी की चेतावनी पर टीएमसी की प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

west bengal violence pic

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। साल 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। यहां तक कि हिंसा में मौतों का मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनावी हिंसा के कई मामलों की जांच सीबीआई को भी सौंपी थी। विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद पश्चिम बंगाल से तमाम लोग पलायन कर असम चले गए थे। इस बार पंचायत चुनाव के बाद भी बीजेपी की जीती हुई पंचायत प्रत्याशी के परिजन समेत 150 लोगों ने असम जाकर शरण ली है।