newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान के टोंक में पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान घायल

उल्लेखनीय है कि टोंक में कोरोना के मरीज काफी संख्या में लगातार आ रहे हैं। इस कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों का सर्वे कर रही है।

नई दिल्ली। कोरोना वॉरियर्स पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजस्थान के टोंक का है, जहां शुक्रवार को कोरोना प्रभावित अल्पसंख्यक इलाकों में गश्त करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने घेर कर हमला किया गया। लाठी-डंडे और तलवार से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हैं। उन्हें टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि टोंक में कोरोना के मरीज काफी संख्या में लगातार आ रहे हैं। इस कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों का सर्वे कर रही है।

coronavirus

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला किया गया था। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब मेडिकल टीम कोरोना से मरे एक शख्स के परिजनों को क्वारंटीन करने पहुंची थी। इलाके के लोगों ने मेडिकल टीम को घेर लिया और पथराव किया था। इस घटना में डॉक्टर समेत कई कर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया था।