
नई दिल्ली। मुंबई की एक मॉडल मानवी राज सिंह ने झारखंड के रहने वाले तनवीर पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। मॉडल का आरोप है कि तनवीर उसे ब्लैकमैल कर रहा है। धर्म परिवर्तन और शादी का भी दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं मॉडल का आरोप है कि उसने अपना नाम यश बताया था। पीड़िता 2020 में रांची में यश मॉडललिंग इंस्टीट्यूट कंपनी के संपर्क में आई थी। इस कंपनी को तनवीर अख्तर चला रहा था। वहीं मुंबई पुलिस ने तनवीर पर ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा तनवीर पर आरोप लगाने वाली मॉडल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार झारखंड सरकार होगी। बता दें कि मानवी राज बिहार के भागलपुर की रहने वाली है। इसी बीच मॉडल के आरोपों पर तनवीर अख्तर ने खुद सफाई पेश दी है। इसके साथ ही उसने मॉडल पर उल्टा कई गंभीर आरोप भी लगाए है।
तनवीर अख्तर ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि मॉडल मानवी राज सिंह ने मेरे ऊपर आरोप लगाए है। कि उसको परेशान कर रहा हूं। वो मुझे कितने दिनों से ब्लैकमेल कर रही है। मेरे पास काम करती थी। मेरा बिजनेस लॉस कर दिया। मैंने उसने हर्जाना मांगा तो उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिया।
#WATCH | “He was putting pressure on me to marry him and convert my religion. All this started in the year 2020 when I joined his modelling agency. Earlier he told me that his name is Yash but after 4 months, I got to know that his real name is Tanveer Akhtar. He is sending my… pic.twitter.com/Tp0UiMw9fy
— ANI (@ANI) May 31, 2023
तनवीर ने आगे कहा कि मानवी राज सिंह ने मेरे न्यूड फोटो भी वायरल किए। जितने भी फ्रैंड, रिश्तेदार को सबको मेरा न्यूड फोटो भेजा। जिसमें मैं न्यूड खड़ा हूं। मैंने उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। ये सारा काम मॉडल, उसका बॉयफ्रैंड और एक लड़का है जो मेरा सारा डेटा चोरी करना चाहते है। कि मैं उनका डेटा ले लू। क्योंकि मेरे पास 60 हजार से नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल का डेटा है। जो सारी यश मॉडल में काम करती है। मानवी राज सिंह मेरे पास काम करती थी उनके पास सारे डेटा का एक्सेस भी था।
#WATCH | The allegations put against me are completely false. She circulated my nude photos among my friends and relatives. She took the help of her friends and boyfriend. She wanted to steal my data and use them,” said the accused Tanveer Akhtar
(Source: Self-made video) pic.twitter.com/pc6e9bCGVs
— ANI (@ANI) May 31, 2023