Budget 2023: रेलवे का कायाकल्प करने के लिए तैयार है मोदी सरकार का मास्टर प्लान , बजट में किए ऐसे प्रावधान

Union Budget 2023: विगत वित्त वर्ष 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। विगत वित्त वर्ष में रेलवे बजट में 20 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त वित्त मंत्री ने 300 वंदे भारत ट्रेन लाने का भी ऐलान किया है। विगत वर्ष वित्त मंत्री राष्ट्रीय रेल योजना की भी घोषणा की थी, जिसे आगामी 2030 तक संचालित करने का भी ऐलान किया गया था।

सचिन कुमार Written by: February 1, 2023 3:01 pm

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने रेलवे को 2.4 लाख रुपए आवंटित किए हैं। बता दें कि यह सरकार द्वारा जारी किया गया अब तक सर्वाधिक बजट है। इससे पहले साल 2013-2014 में रेलवे को चार गुना ज्यादा बजट दिया गया था, लेकिन इस बार नौ गुना ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा रेलवे 100 नई योजनाओं की शुरुआत करेगा। जिमसें तकरीबन 100 करोड़ रुपए तक का खर्चा आएगा। ऐसी स्थिति में इस साल के बजट को देखकर यह कहा जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार ने रेलवे पर विशेष फोकस दिया है। आइए, आगे जान लेते हैं कि पिछले वर्ष का रेलवे बजट कैसा था।

कैसा था पिछले वर्ष का बजट

आपको बता दें कि विगत वित्त वर्ष 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। विगत वित्त वर्ष में रेलवे बजट में 20 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त वित्त मंत्री ने 300 वंदे भारत ट्रेन लाने का भी ऐलान किया है। विगत वर्ष वित्त मंत्री राष्ट्रीय रेल योजना की भी घोषणा की थी, जिसे आगामी 2030 तक संचालित करने का भी ऐलान किया गया था। इस योजना के तहत रेल सुविधाओं को विस्तारित करने तथा आम यात्रियों को किराए में रियायतें देने का भी ऐलान किया गया था।

Budget 2023

पहले अलग-अलग आता था रेल बजट

बता दें कि पहले साल 2017 तक रेल और आम बजट अलग-अलग आता था, लेकिन बाद में इसे मोदी सरकार ने अलग-अलग लाने का प्रावधान किया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस बजट से रेलवे में क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।