newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet: मोदी सरकार का नया साल का तोहफा, ‘मुफ्त अनाज योजना’ और ‘वन रेंक वन पेंशन’ पर लिया ये फैसला

PMGKAY: केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद देशवासियों को मुफ्त में अनाज मिलने का सिलसिला जारी रहेगा। दरअसल, साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों तक राशन की पहुंच बनाए रखने के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत की थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। खबर है कि केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद देशवासियों को मुफ्त में अनाज मिलने का सिलसिला जारी रहेगा। दरअसल, साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों तक राशन की पहुंच बनाए रखने के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत की थी, जिसके तहत निर्धन तबके के लोगों को मुफ्त में अनाज देने का प्रवाधान था।

PM Modi

इसी बीच कई बार इस योजना की मियाद को विस्तारित किया गया, ताकि देशवासियों को मुफ्त राशन का लाभ मिल सके। अब ऐसी सूरत में जब चीन सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, तो ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना को बढ़ाए जाने के फैसले को कई चश्मों से देखा जा रहा है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने वन रैंक पेशन को रिवाइज करने का फैसला लिया है। सरकार के इस कदम से 20 हजार से भी अधिक पेंशनरों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा। अब केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस रिवाइज के बाद कुल 25 लाख पेंशनर हो गए हैं। जिसकी वजह से केंद्र सरकार पर कुल आठ हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का भार पड़ने की संभावना जताई जा रही है। ध्यान रहे, पिछले काफी दिनों से पेंशनधारियों की ओर से यह कदम उठाए जाने की मांग की जा रही थी, जिस पर उचित फैसला लेकर केंद्र सरकार ने पेंशनधारियों को नूतन वर्ष का बड़ा तोहफा दे दिया है।


वहीं , मुफ्त राशन योजना को दिसंबर 2023 तक विस्तारित करने का फैसला किया गया है, जिसे अब कई चश्मों से देखें जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ध्यान रहे, सरकार के इस फैसले  को चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते कहर से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इन दोनों ही मसलों पर सरकार की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी  खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम