newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narottam Mishra talk with Hamza: 3 साल का बच्चा पुलिस से बोला- मम्मी चुराती है टॉफी, भेजो जेल, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने ऐसे ठंडा कराया गुस्सा

Narottam Mishra talk with Hamza: इस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो छाया हुआ है जिसमें वो थाने जाकर अपनी मम्मी की शिकायत कर रही है। बच्ची थाने पहुंचकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवाती है और कहती है कि उसकी मम्मी को जेल में डाला जाए। जब इस मामले की भनक जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लगी तो उन्होंने बड़े ही प्यार से बच्ची का गुस्सा ठंडा कराया।

नई दिल्ली। बच्चों को भगवान का रूप कहा जाता है। ये दुनियादारी की समझ से अंजान और साफ दिलवाले होते हैं। बच्चों को कब किस बात का बुरा लग जाए, कब उन्हें किस बात पर प्यार आ जाए कहा नहीं जा सकता। बच्चों का गुस्सा हो या प्यार दोनों ही देखने में काफी मनमोहक होता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें बच्चों की हंसी, गुस्सा और प्यार देखने को मिलता है। इस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो छाया हुआ है जिसमें वो थाने जाकर अपनी मम्मी की शिकायत कर रही है। बच्ची थाने पहुंचकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवाती है और कहती है कि उसकी मम्मी को जेल में डाला जाए। जब इस मामले की भनक जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लगी तो उन्होंने बड़े ही प्यार से बच्ची का गुस्सा ठंडा कराया।

burhanpur news.

क्या है वायरल वीडियो में…

वायरल हो रहा वीडियो बुरहानपुर जिले का है जहां एक तीन साल की मासूम अपनी मां की शिकायत महिला एएसआई से कर रही थी। बच्ची ने अपनी शिकायत लिखवाते हुए आरोप लगाती है की उसकी मम्मी उसे चॉकलेट नहीं देती। बच्ची की शिकायत लिख रही महिला एएसआई के साथ ही वहां मौजूद लोग जो कि इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं वो भी काफी हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में बच्ची जिस मासूमियत के साथ अपनी मम्मी की शिकायत कर रही है उसकी वजह से ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे शांत कराया बच्ची का गुस्सा

जब इस मामले की भनक मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लगती है तो वो बच्ची से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। नरोत्तम मिश्रा से कहते हैं, ‘हम्जा आप थाने गई थीं, आपकी मम्मी आपको चॉकलेट नहीं दिलाती, मैं आपके लिए बहुत सारी चॉकलेट भेजूंगा’। इसके आगे नरोत्तम मिश्रा बच्ची से पूछते हैं कि और क्या चाहिए। तो इसपर बच्ची कहती है कि उसे साइकिल चाहिए। बच्ची की बात सुनकर नरोत्तम मिश्रा कहते हैं ठीक है मैं आपके लिए साइकिल और चॉकलेट दोनों ही भेज दूंगा।

अब बच्ची का थाने में शिकायत लिखवाने वाला और नरोत्तम मिश्रा का बच्ची से बात करने वाला दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों को बच्ची का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग मंत्री नरोत्तम मिश्रा की भी तारीफ कर रहे हैं। इस मामले के बारे में आपको बता दें कि पूरा वाक्या बुरहानपुर के ग्राम देड़तलाई का है। यहां बच्ची हमजा की मां उसे तैयार कर रही थी लेकिन बच्ची की शैतानी पर वो उसे गाल पर चांटा मार देती हैं। मां की मार खाने के बाद बच्ची काफी गुस्सा हो जाती है। पापा के शांत कराने पर भी बच्ची नहीं मानती और थाने जाने की जिद करने लगती है। जब काफी समय बाद भी बच्ची शांत नहीं होती तो पिता उसे लेकर थाने चले जाते हैं जहां प्रभारी एसआई प्रियंका नायक से बच्ची मां की शिकायत करने लगती है।