Zubair In Big Trouble: Alt News और फैक्ट चेकर जुबैर की बढ़ी मुश्किल, साजिश और विदेशी मुद्रा कानून भी तोड़ने का आरोप

जुबैर पर पैगंबर मामले में घिरीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल करने और उनकी जान खतरे में डालने का आरोप लगाया था। जुबैर ने ही नूपुर के वीडियो को सबसे पहले शेयर किया था। जिसके बाद 3 और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद उग्र भीड़ ने कई शहरों में हिंसा की थी।

Avatar Written by: July 2, 2022 11:17 am
fact checker mohammad zubair alias zoo bear

नई दिल्ली। Alt News के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर अब साजिश की धारा 120-बी के अलावा 201 और विदेशी मुद्रा नियमन कानून FCRA की धारा 35 भी लगा दी है। इसके साथ ही अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की एंट्री भी तय हो गई है। जुबैर के खिलाफ विदेशी मुद्रा संबंधी धारा लगने से ऑल्ट न्यूज और इसे चलाने वाले प्रतीक सिन्हा भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। कल ही खबर थी कि ईडी ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की फाइल मंगाई है और जांच का काम अपने हाथ में वो ले सकती है।

बता दें कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने एक विवादित ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस को जुबैर ने बताया था कि उसका मोबाइल पहले चोरी हो चुका है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस जुबैर का लैपटॉप बरामद करने के लिए उसे बेंगलुरु लेकर गई है। इस मामले में जुबैर की वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी। इस पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट ने हालांकि ये साफ कर दिया है कि उसके यहां सुनवाई भले चल रही हो, लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जुबैर के मामले पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

fact checker mohammad zubair

जुबैर पर पैगंबर मामले में घिरीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल करने और उनकी जान खतरे में डालने का आरोप लगाया था। जुबैर ने ही नूपुर के वीडियो को सबसे पहले शेयर किया था। जिसके बाद 3 और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद उग्र भीड़ ने कई शहरों में हिंसा की थी। जुबैर के बारे में ये खबर भी आई थी कि दिल्ली पुलिस की ओर से तलब किए जाने के बाद उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा पुराने ट्वीट भी डिलीट किए थे।

Latest