
नई दिल्ली। वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को आखिकार पुलिस ने 36 दिन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल को मोगा के एक गुरुद्वारे से धर दबोचा। अजनाला कांड के बाद से खालिस्तानी समर्थक फरार चल रहा था। पंजाब पुलिस IGP सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को बताया कि अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने चारों ओर से रोडे गांव में घेर लिया था। इसके बाद उसके पास बचने का कोई विकल्प नहीं था और अमृतपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच वारिस पंजाब दे के प्रमुख की गिरफ्तारी पर मां बलविंदर कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमृतपाल की मां ने अपने भगोड़े बेटे को शेर और योद्धा बताया।
#WATCH | Assam: Khalistan supporter and ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh who was today arrested by Punjab police, was brought to jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/cTGbk6oZjW
— ANI (@ANI) April 23, 2023
बलविंदर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने खबर देखी और पता चला कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया। मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि उसने शेर की तरह सरेंडर किया है, एक योद्धा की तरह सरेंडर किया। मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। आगे अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने कहा कि हम कानून लड़ाई लड़ेगे और जितनी जल्दी हो सके उससे मिलने भी जाएंगे। इस दौरान बलविंदर कौर ने साफ किया है कि अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि उसने सरेंडर किया है। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने सरेंडर किया है या फिर उसे गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर बहस जारी है। हालांकि पंजाब पुलिस के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने साफ किया था कि अमृतपाल ने सरेंडर नहीं बल्कि उसको गिरफ्तार किया है।
#WATCH | Waris Punjab De’s #AmritpalSingh‘s mother Balwinder Kaur says, “We saw the news and came to know that he has surrendered. I felt proud that he surrendered like a warrior…We will fight a legal battle and we will also go & meet him at the earliest…. pic.twitter.com/vit1mo8pqW
— ANI (@ANI) April 23, 2023
बेटे की गिरफ्तारी पर पिता तरसेम सिंह का भड़काऊ बयान-
इससे पहले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तार पर पिता तरसेम सिंह का रिएक्शन सामने आया था। तरसेम सिंह ने पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए। इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह के पिता ने सिख समाज को भड़काने की कोशिश की। तरसेम सिंह ने साफ किया है कि उनका बेटा प्रदेश में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहा है।
#WATCH | Amritsar, Punjab | Tarsem Singh, father of Waris Punjab De’s #AmritpalSingh, says, “…Through TV we came to know that he surrendered before the Police. We too wanted the same because people were being harassed due to him…We will fight the case, the entire community… pic.twitter.com/Q1xXJO2tBo
— ANI (@ANI) April 23, 2023