newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hira Ba No More: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन, सांस लेने में थी दिक्कत

हीराबा को हॉस्पिटल में दाखिल कराए जाने के बाद पीएम मोदी उनको देखने बुधवार को अहमदाबाद गए थे। तब डॉक्टरों से उन्होंने बात कर हीराबा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। मोदी इसके बाद दिल्ली लौट आए थे। मोदी का आज कोलकाता में गंगा काउंसिल की बैठक और कुछ विकास कार्यों में शामिल होने का कार्यक्रम था।

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है। वो 100 साल की थीं। सांस लेने में दिक्कत और कफ की शिकायत के बाद बुधवार को उनको अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। कल तक हीराबा की तबीयत में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन उनका निधन हो गया। पीएम मोदी अपनी मां के निधन की खबर सुनने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि हीराबा का अंतिम संस्कार आज शाम अहमदाबाद में साबरमती के तट पर किया जाएगा। उनके परिवार के सभी लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

pm modi and hira ba 1

हीराबा को हॉस्पिटल में दाखिल कराए जाने के बाद पीएम मोदी उनको देखने बुधवार को अहमदाबाद गए थे। तब डॉक्टरों से उन्होंने बात कर हीराबा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। मोदी इसके बाद दिल्ली लौट आए थे। मोदी का आज कोलकाता में गंगा काउंसिल की बैठक और कुछ विकास कार्यों में शामिल होने का कार्यक्रम था। माना जा रहा है कि अब ये कार्यक्रम अब टाल दिए जाएंगे। हीराबा के ठीक होने के लिए देश में कई जगह पूजा और हवन किए जा रहे थे। हर व्यक्ति उनके ठीक होने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ठीक होने के लक्षण के बावजूद उनका निधन हो गया। इससे देश में शोक की लहर है।

modi hira ba 7

मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने गुरुवार को मीडिया से कहा था कि उनकी मां हीराबा ठीक हैं और एक-दो दिन में उनको हॉस्पिटल से घर ले जाया जाएगा। प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार का भी बीते सोमवार को कर्नाटक के मैसुरु में कार एक्सीडेंट हो गया था। इसकी वजह से उनको एक दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बुधवार को ही प्रह्लाद मोदी अपनी मां हीराबा को देखने के लिए मैसुरु से परिवार के साथ अहमदाबाद पहुंच गए थे।