newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: ‘किसी ने जड़ा थप्पड़, तो किसी ने खींचे बाल,’ संसद में घुसे अनजान शख्स की सांसदों ने की खूब पिटाई, सामने आया पहला वीडियो

Lok Sabha Security Breach: बता दें कि संसद के भीतर बवाल मचाने वाले शख्स का नाम सागर शर्मा और मनोरजंन है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलाम और अमोल शिंदे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली के बाहर के शख्स है। 

नई दिल्ली। संसद की आज 22वीं बरसी पर लोकसभा में सुरक्षा की बड़ी सेंध देखने को मिली। दरअसल संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे 2 अनजान शख्स सांसदों की सीट पर कूद गए। जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया। सांसद यहां से वहां भागने लगे। इसी बीच कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है किसी सांसद ने आरोपी को थप्पड जड़ा, तो किसी ने उसके बाल खींचे। इसके अलावा कुछ सांसदों ने पीठ पर मुक्का भी मारा। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने सबसे पहले उस शख्स को दबोचा। इसके बाद सांसदों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद आरोपी को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। सोशल मीडिया पर सांसदों द्वारा आरोपी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि संसद के भीतर बवाल मचाने वाले शख्स का नाम सागर शर्मा और मनोरजंन है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस से लोकसभा में दाखिल हुए थे। सागर लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके पिता कारपेंटर है। सागर शर्मा की मां ने दावा किया है कि वो धरना-प्रदर्शन करने की बात कहकर घर से गया था।

मनोरंजन के पिता देवराज ने क्या कहा..

लोकसभा के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मनोरंजन के पिता देवराज ने कहा, “अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए।”

इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलाम और अमोल शिंदे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली के बाहर के शख्स है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी चारों आरोपी एक-दूसरे को जानते है। सोशल मीडिया के जरिए इन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात की थी। फिर इस पूरे घटना का प्लान बनाया और फिर इसको अमलीजामा में कामयाब हुए। हालांकि इन चारों का मकसद क्या था इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।