
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बार फिर सांसदों को एक खास नसीहत दी। ओम बिरला ने कहा कि मैं दो बातें कहना चाहता हूं, कई सदस्य सदन में जनसम्पर्क अभियान करते हैं। वो यहां से निकलेंगे तो इससे मिलेंगे, उससे मिलेंगे, इस तरह से वो अन्य सदस्यों से मेल मिलाप करते हुए जाते हैं और उनमें कुछ वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं। लोकसभा ने अध्यक्ष कहा कि मैं सदस्यों का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन अगर अब ज्यादा जनसंपर्क किया तो मैं नाम लेकर सदस्यों को पुकारूंगा।
VIDEO | Lok Sabha Speaker Om Birla (@ombirlakota) urges Members to ensure dignity and decourum of the House. He says that the House is for parliamentary dialogue and not for PR.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/kESSGuINju
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष समय-समय पर सांसदों को सदन की मर्यादा बनाए रखने और अनुशासन की सीख देते रहते हैं। जब कभी कोई सदस्य उनकी बात को अनदेखी करता है तो कई बार लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत भी दी है। हाल ही में ओम बिरला ने शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल को भी सख्त चेतावनी देते हुए सांसदों को नसीहत दी थी। बीती 1 अगस्त को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में जब प्रश्न पूछने के लिए ओम बिरला ने शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल का नाम पुकारा तो उस समय वो अन्य सदस्य से बात कर रही थीं और उन्होंने अपना नाम सुना नहीं।
बाद में जब हरसिमरत कौर प्रश्न पूछने के लिए खड़ी हुईं तो ओम बिरला ने उनको टोकते हुए कहा कि तीन बार आपका नाम पुकारा गया मगर आप बातों में इतनी ज्यादा व्यस्त थीं कि आपने अपना नाम सुना ही नहीं, इसीलिए अब आपका प्रश्न काट दिया गया है। तभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि प्रश्नकाल में अपनी बारी का ध्यान रखें और जैसे ही आपका नाम पुकारा जाए तुरंत अपना सवाल पूछें। हालांकि बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने शिअद सांसद हरसिमरत कौर को उनका प्रश्न पूछने की इजाजत दे दी थी।