newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sambhal Arson Case: संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार मुल्ला अफरोज का खुलासा, पुलिस को बताया- नेताओं की तरफ से हरी झंडी होने, पुलिसकर्मियों और लोगों को मारने के लिए कहा गया

Sambhal Arson Case: यूपी के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए उपद्रव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक उपद्रव के मामले में गिरफ्तार मुल्ला अफरोज ने पूछताछ में बताया है कि शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा करा रहे हैं। नेताओं की तरफ से पूरा सपोर्ट है। इसलिए 10 से 20 पुलिसकर्मियों और आम लोगों को मार दो।

संभल। यूपी के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए उपद्रव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक उपद्रव के मामले में गिरफ्तार मुल्ला अफरोज ने पूछताछ में बताया है कि शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा करा रहे हैं। नेताओं की तरफ से पूरा सपोर्ट है। इसलिए 10 से 20 पुलिसकर्मियों और आम लोगों को मार दो। इससे पुलिस-प्रशासन डर जाएगा और शासन की तरफ से भी पुलिस पर ही कार्रवाई होगी। अखबार अमर उजाला ने एसपी के हवाले से बताया है कि मुल्ला अफरोज के फोन से संबंधित एप भी मिला है। इस एप से अंतरराष्ट्रीय कॉल चल रही थी। मुल्ला अफरोज का फोन पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए भेजा है। मुल्ला अफरोज पर पहले से ही हत्या, गैर इरादतन हत्या, डकैती और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने के 9 केस दर्ज हैं।

एसपी के अनुसार मुल्ला अफरोज ने पुलिस को बताया कि शारिक साटा विदेश से हथियार भेजता है। एप के जरिए कॉल कर शारिक साटा बताता है कि हथियार कहां भेजना है। फिर हथियार वहां भेजा जाता है। मुल्ला अफरोज ने संभल पुलिस को बताया है कि शारिक साटा के भेजे हथियार दिल्ली और हरियाणा में भी डिलिवर किए गए। इस गैंग के कई सदस्यों के नाम भी मुल्ला अफरोज ने बताए हैं। संभल के एसपी केके विश्नोई के मुताबिक दुबई में बैठकर शारिक साटा हथियार सप्लाई गैंग चलाता है। उसके डॉन और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की आईएसआई से रिश्ते होने की जानकारी मिली है। शारिक साटा गैंग के ज्यादातर सदस्य संभल के हैं। कुछ अन्य राज्यों के भी हैं। शारिक साटा गैंग के सदस्य 24 नवंबर 2024 को संभल में हुए उपद्रव में शामिल थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े थे।

संभल में कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद का कमिश्नर सर्वे हुआ था। इसके बाद 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद का जब कोर्ट कमिश्नर सर्वे हो रहा था, तब बाहर उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव किया था। पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस दागकर उपद्रवियों ने 4 लोगों की जान भी ली थी। इस उपद्रव में शामिल 60 के करीब आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनमें महिलाएं भी हैं। कई उपद्रवी दिल्ली के उस बटला हाउस इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं, जहां पहले आतंकवादी मारे जा चुके हैं। संभल के एसपी का कहना है कि एक-एक उपद्रवी को पकड़कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।