
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई एयरपोर्ट स्कैम मामले में बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जीवीके समूह के अध्यक्ष वेंकट कृष्णा रेड्डी और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंबई एयरपोर्ट घोटाला मामले में जीवीके कंपनी और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर 805 करोड़ रुपए की अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने AAI और जीवीके कंपनी के अलावा 9 और कंपनियों के अधिकारियों के नाम शामिल किए हैं। सीबीआई ने इनपर 705 करोड़ रुपये की अनियमितता और साल 2012-2018 के बीच सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Central Bureau of Investigation (CBI) registers FIR against Dr. GVK Reddy, Chairman of GVK Group, Mumbai International Airport, officials of Airport Authority of India and others, for alleged irregularities worth more than Rs. 800 crores for development of Mumbai Airport. pic.twitter.com/RDM9xNiSQL
— ANI (@ANI) July 2, 2020
एफआईआर में कहा गया है कि 4 अप्रैल, 2006 को एएआई ने एमआईएएल के साथ मुंबई हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण, रखरखाव, संचालन और रखरखाव के लिए एक समझौता किया था। अधिकारियों ने कहा, “यह आरोप है कि एमआईएएल में जीवीके समूह के प्रमोटरों ने अपने अधिकारियों और एएआई के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हुए धन को लेकर अनियमितता बरती है।”
एमआईएएल जीवीके ग्रुप, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कुछ विदेशी कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।