newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mihir Shah Absconding In Mumbai Hit And Run Case: मुंबई हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह अब तक फरार, हादसे के बाद गर्लफ्रेंड से गया था मिलने; पिता और ड्राइवर हुए हैं गिरफ्तार

Mihir Shah Absconding In Mumbai Hit And Run Case: मुंबई पुलिस को पता चला है कि हादसे से पहले मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ एक पब में गया था। पब मालिक ने पुलिस को बताया है कि मिहिर ने शराब नहीं पी थी। पुलिस तस्दीक में जुटी है कि बीएमडब्ल्यू से स्कूटी को टक्कर मारते वक्त मिहिर नशे में तो नहीं था?

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को हुए हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह फरार है। पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और हादसे के वक्त कार में बैठे ड्राइवर राजर्षि बिदावर को गिरफ्तार किया है। मिहिर शाह पर आरोप है कि उसने पिता की बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि, महिला के पति गंभीर हालत में भर्ती हैं। पुलिस अब मिहिर शाह को तलाश रही है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। शिंदे ने कहा कि उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद मिहिर शाह अपनी गर्लफ्रेंड के पास भी गया था। मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड से पुलिस ने पूछताछ की है। मिहिर शाह के पिता शिवसेना के नेता हैं और निर्माण और रियल एस्टेट का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार मिहिर शाह ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है। वो पिता के काम में मदद कर रहा था। मुंबई पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त मिहिर शाह ही कार चला रहा था। इस हादसे के बाद मिहिर ने बांद्रा के कलानगर में बीएमडब्ल्यू कार छोड़ दी थी।

मुंबई पुलिस को ये भी पता चला है कि हादसे से कुछ वक्त पहले ही मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ एक पब में गया था। पब मालिक ने पुलिस को बताया है कि मिहिर ने शराब नहीं पी थी। फिर भी पुलिस इसकी तस्दीक करने में जुटी है कि बीएमडब्ल्यू से स्कूटी को टक्कर मारते वक्त मिहिर नशे में तो नहीं था? पुलिस ने मिहिर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या के लिए धारा 105, जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा 281, नुकसान और क्षति पहुंचाने के लिए शरारत करने संबंधी धारा 238 और 324(4) के साथ जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाली धारा 125बी लगाई है।