newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप हरियाणा के गुरमैल सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप पर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक महीने से कर रहे थे रेकी

Baba Siddique Murder: एनसीपी के नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से दोस्ती के कारण चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों के नाम सामने आए हैं। बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या के बाद उनकी जान लेने के दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मुंबई। एनसीपी के नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से दोस्ती के कारण चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों के नाम सामने आए हैं। बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या के बाद उनकी जान लेने के दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों में से एक हरियाणा का गुरमैल सिंह है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के दूसरे आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है। धर्मराज कश्यप यूपी का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी का काफी देर इंतजार किया। जिसके बाद उन्होंने एनसीपी नेता की हत्या की।

इस जानकारी से ये शक हो रहा है कि शनिवार को बाबा सिद्दीकी के मूवमेंट की जानकारी इन लोगों को कोई दे रहा था। पुलिस अब हत्या के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस को एक अन्य आरोपी की भी तलाश है। ये बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मौके से फरार हो गया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी करीब 1 महीने से बांद्रा ईस्ट में उस जगह रेकी कर रहे थे, जहां बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का दफ्तर यहीं है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों ने बताया है कि वे घटना से पहले ऑटो में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। वहां कुछ वक्त बिताया। फिर जब जीशान के दफ्तर से बाबा सिद्दीकी बाहर निकले, उसी वक्त उनपर फायरिंग की।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस से कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के हर पहलू का खुलासा किया जाए। इस मामले में मास्टरमाइंड का पता करने का आदेश भी उन्होंने दिया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया में ये खबर भी आई है कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मुंबई पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि रविवार शाम या सोमवार तक मुंबई पुलिस की तरफ से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तफ्तीश की प्रगति के बारे में जानकारी दी जा सकती है। बहरहाल, बाबा सिद्दीकी की हत्या से मुंबई में सनसनी है। बाबा सिद्दीकी 3 बार विधायक थे। साथ ही बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में सलमान खान, शाहरुख खान समेत तमाम एक्टर शामिल होते थे। इसकी वजह से भी वो चर्चा में रहते थे।