newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Munawwar Farooqui Again Embroiled In Controversies : मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समुदाय को लेकर की टिप्पणी, बीजेपी-शिवसेना के विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी

Munawwar Farooqui Again Embroiled In Controversies : पहले बीजेपी नेता नितेश राणे ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर के उस वीडियो को शेयर करते हुए सख्त लहजे में लिखा, इस हरे सांप को घर जाकर बताना होगा कि कोंकण के लोग कैसे हैं। वहीं, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता समाधान सरवनकर ने ऐलान किया कि अगर मुनव्वर फारूकी ने माफी नहीं मांगी तो जो भी उसे पीटेगा उसको 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार भी चर्चा में रहने का कारण उनसे जुड़ा एक नया विवाद है। दरअसल, उन्होंने अपने एक शो के दौरान कोंकणी समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने मुनव्वर के इस वीडियो को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया। इस बीच, बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने भी मुनव्वर की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना करते हुए उनको अल्टीमेटम दे दिया। हालांकि विवाद को बढ़ता देख मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली।

इससे पहले बीजेपी नेता नितेश राणे ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर के उस वीडियो को शेयर करते हुए सख्त लहजे में लिखा, इस हरे सांप को घर जाकर बताना होगा कि कोंकण के लोग कैसे हैं। वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता समाधान सरवनकर ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मुनव्वर का वीडियो शेयर करते हुए चेतावनी दी। सरवनकर ने लिखा, मुनव्वर फारूकी ने अपने अपशब्दों के लिए अगर कोंकणी समुदाय के लोगों से माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर जहां भी दिखेगा, उसे वहीं रौंद दिया जाएगा।

सरवनकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुनव्वर फारूकी ने माफी नहीं मांगी तो जो भी उसे पीटेगा उसे 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। समाधान सरवनकर ने लिखा, यह कोंकणी लोगों के बारे में इस तरह की भाषा बोलता है, जो अपने अतिथियों के स्वागत और सत्कार के लिए जाने जाते हैं। उधर, विवाद को बढ़ता देख मुनव्वर ने भी वीडियो जारी करते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा बिल्कुल भी नहीं था। एक स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के नाते मेरा काम लोगों को हंसाना है ना कि किसी का दिल दुखाना, इसलिए अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उन सबसे माफी मांगता हूं।