newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lakhimpur Kheri: मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने किया नजरबंद, पुलिस को चकमा देकर पहुंची थी किसानों के घर

Lakhimpur Kheri: दरअसल समाजवादी पार्टी की नेता और विवादित कवि मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है. खबरों की मानें तो रात करीब 11 बजे पुलिस उनके घर पहुंची और उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी।

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हुई हिंसा के बाद पुलिस अब लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं। पुलिस हर उस इंसान पर नजर रख रही है जो माहौल बिगाड़ सकता है। प्रियंका गांधी वाड्रा अभी भी पुलिस हिरासत में हैं। लखीमपुर खीरी जाने के लिए अभी भी नेताओं को छूट नहीं मिली है। खबरों की मानें तो सोमवार को मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी पहुंचने में कामयाब हो गयी थी और उन्होंने किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। इसके बाद अब पुलिस ने उनपर कार्रवाई की है।

Sumaiya khan

दरअसल समाजवादी पार्टी की नेता और विवादित कवि मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है. खबरों की मानें तो रात करीब 11 बजे पुलिस उनके घर पहुंची और उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाई सुमैया राणा ने इसे बीजेपी की तानाशाही करार दिया।

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद किसी भी बाहरी नेता को जिले में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई गयी है। उन सभी नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है या नजरबंद किया जा रहा है जो लखीमपुर पहुंचकर शांत हुए माहौल को भड़का सकते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक रहा है।