newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shameful: पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने ताक पर रखे सिद्धांत, हत्या के आरोपी को बनाया मंत्री; एक महिला को ही दिया विभाग

अजनाला सीट से जीतने वाले 10वीं पास धालीवाल की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है। एक और खास बात ये है कि केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए तमाम वादों की झड़ी भी चुनाव प्रचार में लगाई थी, लेकिन मंत्रियों की लिस्ट में एक ही महिला डॉ. बलजीत कौर को रखा गया।

चंडीगढ़। राजनीति में शुचिता और अपराधियों को दूर रखने की बात कहकर आम आदमी पार्टी AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन गए, लेकिन सत्ता संभालते ही दिल्ली वालों से किए अपने ज्यादातर वादे वो भूल गए। अब पंजाब के मामले में भी ऐसा हुआ है। यहां भी बदलाव का वादा कर केजरीवाल ने खूब प्रचार किया और आप यहां चुनाव जीत गई, लेकिन शुचिता का हाल ये है कि पार्टी ने हत्या के आरोपी को भगवंत मान कैबिनेट का मंत्री बना दिया है। सीएम भगवंत मान की कैबिनेट में मंत्री बनने वाले हत्या के आरोपी का नाम कुलदीप सिंह धालीवाल है। अजनाला सीट से जीतने वाले 10वीं पास धालीवाल की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है। एक और खास बात ये है कि केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए तमाम वादों की झड़ी भी चुनाव प्रचार में लगाई थी, लेकिन मंत्रियों की लिस्ट में एक ही महिला डॉ. बलजीत कौर को रखा गया।

punjab minister baljeet kaur

 

जिन अन्य विधायकों को आज शपथ दिलाई गई है, उनमें दिरबा सीट के हरपाल चीमा, मलौट सीट से महिला विधायक डॉ. बलजीत कौर, जंडियाला सीट से हरभजन सिंह ईटीओ, मनसा सीट से डॉ. विजय सिंगला, भोआ सीट से लालचंद कटारुचक, बरनाला सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पट्टी सीट से लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से ब्रह्म शंकर और आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस भी हैं। खास बात ये भी है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले आप के सुनाम सीट से विधायक अमन अरोड़ा को मंत्री नहीं बनाया गया है।

bhagwant mann and kejriwal

भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल लोगों में हरपाल चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर दूसरी बार फिर मंत्री बनने जा रहे हैं। बाकी 8 मंत्री पहली बार चुने गए विधायक हैं। कुल मंत्रियों में 2 डॉक्टर भी हैं। मंत्रिमंडल में मालवा इलाके से 5, माझा इलाके से 4 और दोआबा इलाके से 1 मंत्री है।