newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Meerut Saurabh Murder Case : प्रेग्नेंट है मेरठ जेल में बंद मुस्कान, प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी पति सौरभ की निर्मम हत्या

Meerut Saurabh Murder Case : मुस्कान के अलावा उसका प्रेमी साहिल भी मेरठ जेल में बंद हैं। कुछ समय पहले मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि वो गर्भवती हो सकती है।

नई दिल्ली। मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की निर्मम तरीके से हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी को लेकर अब एक नई खबर आई है। मेरठ जेल में बंद मुस्कान प्रेग्नेंट है। जेल प्रशासन की तरफ से उसके और अन्य महिलाओं के चेकअप के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया था जिसके बाद जिला अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ आज मेरठ जेल पहुंचीं। उन्होंने जब मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ समय पहले मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि वो गर्भवती हो सकती है।

सौरभ, मुस्कान और साहिल की फाइल फोटो

मुस्कान का प्रेमी साहिल भी मेरठ जेल में बंद है। मुस्कान और साहिल ने मिलकर पहले तो बहुत ही बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी, उसके दिल पर कई बार चाकुओं से वार किया, उसके शरीर के टुकड़े किए, उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद एक ड्रम में सीमेंट का घोल भरकर उसमें सौरभ के शरीर के हिस्सों को जमा दिया था। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल होली मनाने हिमाचल प्रदेश चले गए थे। बाद में जब वो लौट कर आए तब सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ।

सौरभ और मुस्कान के पहले से ही एक बेटी है जिसकी कस्टडी को लेकर मुस्कान के घरवालों और सौरभ के घरवालों में विवाद चल रहा है। बच्ची की उम्र अभी 6 साल है और फिलहाल वो अपने नानी-नाना के पास है। बता दें कि सौरभ लंदन में नौकरी करता था और अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए आया था। उधर, सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद मुस्कान की मां और पिता ने मुस्कान के लिए फांसी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सौरभ तो मुस्कान को बहुत प्यार और सपोर्ट करता था, हमारी बेटी ही ठीक नहीं है।