नई दिल्ली। यूं तो हमारे देश में कई ऐसे मुस्लिम नेता हैं, जो कि अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, जिसमें एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको ओवैसी के बयान के बारे में नहीं, बल्कि उस मुस्लिम नेता के बयान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि फिलहाल अपने ही लोगों के कहर का शिकार बन रहे हैं। आखिर कौन है वो मुस्लिम नेता? क्या कहा उसने अपने बयान में? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये पूरी रिपोर्ट।
दरअसल, इस रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदुरूद्दीन अजमल की। उन्होंने एक कार्यक्रम में मुस्लिमों पर एक ऐसा बायन दे दिया, जिसके बाद वो अपने लोगों के कहर का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा का तालीम के अभाव में अधिकांश मुस्लिम अपराध की दुनिया में दस्तक दे देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप जेल में जाएंगे तो आपको पता लगेगा कि अधिकांश कैदी मुस्लिम समुदाय से हैं। जेल जाने के मामलों में मुस्लिम युवाओं ने तो पीएचडी कर रखी है और इन सबके जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि हम खुद ही हैं। हमारे बच्चे जेल जाने में नंबर 1 हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर हम शिक्षा पर जोर दे तो हमारे बच्चे जेल जाने से बचेंगे और देश के बेहतर नागरिक बनेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह दुख की बात है कि हमारे बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं। यहां तक कि वो मैट्रिक की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाते हैं। उच्च शिक्षा हासिल करना तो दूर की बात है। उन्होंने आगे कहा कि जो लड़के कहते हैं कि वो महिलाओं को देखकर उत्तेजित हो जाते हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि इस्लाम में दूसरों के साथ व्यवहार करने की एक नीति निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके घरों में भी मां बहन और बेटियां हैं। बहरहाल , तो ये पूरा बयान एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में बदुरुद्दीन ने दिया है, जिसे लेकर अभी बवाल मच गया है। बहरहाल, अब आपका बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।