newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shimla Sanjauli Masjid Issue : शिमला संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने के लिए मुस्लिम पक्ष तैयार, मस्जिद कमेटी ने रखा प्रस्ताव

Shimla Sanjauli Masjid Issue : मस्जिद कमेटी का कहना है कि आपसी प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए हमने यह फैसला लिया है, अगर हमें इजाजत मिली तो हम खुद ही अवैध निर्माण को हटा देंगे। हिंदू संगठन मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिमला व्यापार मंडल ने भी मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए आज बंदी का एलान किया है।

नई दिल्ली। शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर मचे घमासान के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है।  मस्जिद कमेटी की ओर से अवैध निर्माण को गिराने का प्रस्ताव दिया गया है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद में जो भी अवैध रूप से निर्मित हिस्सा है उसे हटा दिया जाए। मस्जिद कमेटी का कहना है कि आपसी प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए हमने यह फैसला लिया है, अगर हमें इजाजत मिली तो हम खुद ही अवैध निर्माण को हटा देंगे।

आपको बता दें कि शिमला स्थित संजौली मस्जिद का मामला कोर्ट में लंबित है। हिंदू संगठन मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिमला व्यापार मंडल ने भी मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए आज बंदी का एलान किया है। जिसके चलते शिमला में आज बाजार पूरी तरह से बंद हैं। इससे पहले कल यानी बुधवार को प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह विधानसभा में भी उठा चुके हैं।

अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश विधानसभा में कहा था कि यह मस्जिद अथवा धर्म से जुड़ा मामला नहीं है यह तो अवैध निर्माण से जुड़ा मामला है। उन्होंने सरकार से गुजारिश की थी कि मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया जाए। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले मस्जिद कच्ची थी और दो मंजिला बनी थी। मगर देखते ही देखते प्रशासन की अनुमति के बिना मस्जिद में पांच मंजिल का अवैध निर्माण करा दिया गया। वहीं पिछले कुछ सालों में बहुत से बाहरी लोग आकर मस्जिद के आसपास के इलाके में बस गए हैं।