
रानीखेत। उत्तराखंड के रानीखेत में अमित के नाम से अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने आए ताहिर खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसे सेना की टीम ने बुधवार को भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ धर दबोचा। उसने अमित के नाम से फर्जी दस्तावेज उत्तराखंड के ही हल्द्वानी से बनवाए थे। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। ताहिर के बारे में पता चला है कि वो यूपी के बुलंदशहर का मूल निवासी है। पुलिस के मुताबिक आजकल उत्तराखंड में अग्निवीर योजना के तहत जवानों की भर्ती हो रही है। रानीखेत के सोमनाथ मैदान में एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से भर्ती चल रही थी। इसी दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस, मिलिट्री पुलिस और भर्ती दफ्तर की टीमों ने युवक को पकड़ लिया।
रानीखेत में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में आज सेना और स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर के एक युवक ताहिर खान को जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। ताहिर खान ने अमित के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, दस्तावेज सत्यापन के दौरान धोखाधड़ी का पता चला। pic.twitter.com/n7Soy133RX
— All India Radio News Uttarakhand (@airnewsddn) August 24, 2022
उससे पूछताछ हुई, तो युवक ने बताया कि उसका नाम अमित नहीं, ताहिर खान है। वो बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद इलाके के अलीपुरा के गांव कोकड़ का निवासी है। उसने बताया कि भर्ती के लिए उसने हलद्वानी के पते से स्थायी निवास, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनवाया था। उसे शक होने के बाद सेना के अफसरों ने रोक लिया था। सख्ती करने पर ताहिर ने बताया कि वो अमित नहीं है। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और ताहिर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रानीखेत पुलिस ने अग्निवीर भारतीय थल सेना भर्ती में फर्जी कागजात दिखाकर भर्ती मे शामिल होने वाले 01 युवक को किया गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■■■■#अग्निवीर #uttarakhand_police_app #UttarakhandPolice #AlmoraPoliceUttarakhand pic.twitter.com/sx4LyZpYyM— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) August 24, 2022
सीओ टीआर वर्मा ने मीडिया को बताया कि ताहिर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये काम युवक ने अकेले नहीं किया होगा। उसके पीछे बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस इस गैंग का खुलासा जरूर करेगी। वहीं, हल्द्वानी के एसडीएम ने हिंदी अखबार अमर उजाला को बताया कि रेलवे बाजार के पते पर ताहिर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने सर्टिफिकेट तैयार कराए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में भी उसपर केस दर्ज कराया गया है।