नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मुस्लिम युवक कभी हाथों में कलावा बांधकर, तो कभी गले में रूद्राक्ष की माला पनहकर, तो कभी हिंदू नाम रखकर, तो कभी सोशल मीडिया पर हिंदू वेशभूषा में तस्वीरें साझा करके हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं। इसके बाद उनसे शादी करते हैं और शादी के बाद उनके सामने अपनी असली पहचान उजागर करते हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसी परिस्थितियों में अधिकांश हिंदू युवतियों की जिंदगी तब तक बर्बाद हो चुकी होती है और कई परिस्थितियों में तो उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। दिल्ली के साक्षी मर्डर केस लेकर श्रद्धा मर्डर केस तक इसके गवाह हैं। जिसमें हत्यारों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। दिल्ली के साक्षी मर्डर केस को ही देख लीजिए। हत्यारे साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। इसके लिए उसने बाकायदा कलावे और रूद्राक्ष का सहारा लिया था। वहीं चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें मुस्लिम युवक हिंदुओं युवतियों को निशाने पर ले रहे हैं, जिसे लेकर मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जन भी चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी बीच आज ऐसी ही चिंता जाहिर की है मौलाना शहाबुद्दीन ने। उन्होंने साक्षी मर्डर केस पर बयान जारी कर क्या कुछ कहा है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हर शख्स दायरे में रहे और जो इस्लामी पहचान और नाम जो दिया गया है, उसे कतई ना छुपाए और आजकल जो देखा जा रहा है। खासकर जो दिल्ली का वाकया और लखीमपुर का वाकया। यहां तक बरेली में इस तरह के कुछ वाकयात हुए हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि मुस्लिम नौजवान अपनी पहचान छुपा रहे हैं। कभी हाथ में कलावा बांधना। कभी सोशल मीडिया पर अपना गैर इस्लामिक नाम रख करके गैर मुस्लिम लड़कियों से ताल्लुकात रखना।
उनसे शादी ब्याह करके उनसे राब्ता करना। जिसकी वजह से हिंदुस्तान के तनाम मुसलमानों का सिर से शर्म से झुक जाता है। बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन ने साक्षी मर्डर केस पर यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब पूरे मामले को लेकर लव जिहाद के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने पूरे मामले को लेकर लव जिहाद बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल जिहाद से नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंंगी।