नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों से चर्चा में आ जाने वाले निलंबित तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। टी राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में टी राजा सिंह ने लाउडस्पीकर से लेकर मुसलमानों की पिटाई तक कई बातें कहीं है। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के एक बयान का भी जिक्र किया है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या कुछ कहा है टी राजा सिंह ने…
क्या कहा है टी राजा सिंह ने…
निलंबित तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) के बयान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में टी राजा सिंह कह रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिमों को पीटना चाहता है तो उन्हें बजरंग दल में शामिल हो जाना चाहिए। आगे लोगों से टी राजा ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इन लोगों को अब वो करने के लिए भी लाउडस्पीकर नहीं मिलेगा जो कि ये पांच बार करते हैं।
टी राजा सिंह का मुस्लिम समुदाय पर हमला यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई गायों की हत्या करता है। हिन्दुओं के खिलाफ आवाज उठाता है तो उन्हें जवाब देने के लिए हमें तैयार रहना होगा। आगे टी राजा सिंह ने भारत देश को लेकर कहा कि आगे वाले 2026 तक भारत ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भाषण देते हुए टी राजा सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त में अहमदनगर और हैदराबाद का नाम बदलकर अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर किया जा सकता है। हिंदुओं की मांग है कि भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाया जाए। आगे अपने बयान में टी राजा सिंह ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का नाम लेकर एक दावा किया। टी राजा सिंह ने कहा कि एक मीडिया साक्षात्कार में शिवसेना की स्थापना करने वाले बाल ठाकरे ने मुस्लिमों की तुलना कीड़े और तिलचट्टे की थी और कहा था कि ‘एक स्प्रे से उन्हें खत्म किया जाएगा।’
Telangana High Court granted T Raja Singh conditional bail, asked him not to post any derogatory, inflammatory speech. But he publicly called for Muslim genocide, dehumanized them as insects &
cockroaches.Cc: .@TelanganaCMO .@TSwithKCR .@TelanganaCOPs .@TelanganaDGP .@KTRBRS pic.twitter.com/Ev9IeWWhl1
— أمينة Amina (@AminaaKausar) March 14, 2023