newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Murder Case, Suchana Seth: ‘बेटा मुझे पति की याद दिलाता था, इसलिए मैंने..’, आरोपी सूचना सेठ का बड़ा खुलासा, पुलिस के भी उड़ गए होश

Goa Murder Case, Suchana Seth: सूचना सेठ की आज से 14 साल पहले 2010 में लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ साल बाद एक बेटा भी हुआ, लेकिन इसके बाद ही दोनों के बीच अनबन इस कदर बढ़ गई कि बात तलाक तक आ पहुंची। मामला कोर्ट में पहुंचा, तो दोनों की रजामंदी से तलाक हुआ।

नई दिल्ली। सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि बेटा पति जैसा दिखता था, इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना ने बताया कि जब-जब वो अपने बेटे को देखती थी, तो उसे उसके तलाकशुदा पति की याद आती थी, जिससे उसे एक असहनीय पीड़ा होती थी। लिहाजा इसी पीड़ा से बचने के लिए उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। आरोपी ने कहा कि यह कदम उसके लिए आसान नहीं था, मगर वो अपने पति से जुड़ी किसी भी चीज को नहीं देखना चाहती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं, आरोपी सूचना सेठ के पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को बेंगलुरु स्थित राजाजीनगर घर पर मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन सूचना ने कहा कि वो वहां मिलने नहीं जाएगी। सूचना ने स्पष्ट कर दिया है कि राजाजीनगर नहीं, बल्कि सदाशिवनगर मिलने पहुंची। लिहाजा सूचना का पति उसके बताए स्थान पर निर्धारित समय पर पहुंच गया, लेकिन सूचना नहीं पहुंची। वेंकटरमन ने उससे संपर्क करने की एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों कोशिशें कीं। कई बार मेल किया। कई फोन किए, लेकिन सूचना ने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद वेंकटरमन किसी काम से इंडोनेशिया पहुंच गया। इस बीच सूचना ने अपने मासूम बेटे को मौत के घाट उतारने का पूरा प्लान बना लिया था। बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद सूचना ने अपने बेटे के लाश को प्लास्टिक के बैग में फेंकने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस की चौकसी की वजह से उसका प्लान कामयाब नहीं हो सका। दरअसल, जिस राह से सूचना गुजर रही थी, उसी राह पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात थी, लिहाजा चेकिंग के दौरान ही उसे दबोच लिया गया।

आपको बता दें कि सूचना सेठ की आज से 14 साल पहले 2010 में लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ साल बाद एक बेटा भी हुआ, लेकिन इसके बाद ही दोनों के बीच अनबन इस कदर बढ़ गई कि बात तलाक तक आ पहुंची। मामला कोर्ट में पहुंचा, तो दोनों की रजामंदी से तलाक हुआ। इसके बाद बेटे की कस्टडी मां ( सूचना सेठ ) को सौंप दी गई थी, लेकिन इस बीच सूचना को उसका बेटे उसके पति की याद दिलाता था, जिसकी वजह से उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।