newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज अलविदा जुमा की नमाज, योगी सरकार की सख्ती, यूपी में सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, जानिए गाइडलाइन

UP: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से करीब 22,000 अवैध लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 42,000 लाउडस्पीकरों की आवाज पहले के मुकाबले कम भी कराई गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि वो बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में बीते कई समय से लाउडस्पीकर विवाद छिड़ा हुआ है। मामला इतना गर्मा चुका है कि राजनीति से जुड़े लोग इसे भुनाने में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में तो प्रदेश की योगी सरकार इस मामले पर काफी सख्त हो गई है। सरकार की सख्ती का ही असर है कि अब तक प्रदेश में 22 हजार के करीब लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। आज यानी शुक्रवार को ईद से पहले अलविदा जुमा की नमाज (Alvida Jumma Namaz) पढ़ी जाएगी लेकिन इसे लेकर अब मुस्लिम धर्मगुरुओं ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा जारी गाइडलाइन की मानें तो अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। इसे लोगों द्वारा अपने घरों में या मस्जिदों में ही पढ़ने की अपील की गई है। इतना ही नहीं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज भी मानकों के अनुसार ही रखने की सलाह दी गई है। ध्यान हो कि ये पहली बार है जब मुस्लिम धर्मगुरु खुद सामने आकर लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने की अपील कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath On Namaz) आदेश दे चुके हैं कि सड़कों पर अलविदा जुमा और ईद की नमाज को नहीं पढ़ा जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये कह चुके हैं कि उनकी सरकार सभी धर्मों को समान सम्मान करती है लेकिन अगर दूसरों को परेशान करने के लिए आस्था का घिनौना प्रदर्शन किया जाएगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा था कि कुछ लोगों द्वारा हनुमान जयंती के मौके पर सूबे के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी। ऐसे में सीएम ने अधिकारियों से 3 मई को ईद और अक्षय तृतीया एक साथ मनाए जाने की संभावना के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है।

UP में हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से करीब 22,000 अवैध लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 42,000 लाउडस्पीकरों की आवाज पहले के मुकाबले कम भी कराई गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि वो बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा रहे हैं फिर चाहे वो मस्जिदें हो या फिर मंदिर। इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है प्रदेश में ऐसी कोई भी घटना न हो जिससे माहौल बिगड़े।