newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narayanamurthy Praises Sunak: ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर ससुर नारायणमूर्ति की आई प्रतिक्रिया, बोले- ब्रिटेन के लिए…

ऋषि सुनक ने ब्रिटिश पीएम पद की रेस में सबसे ज्यादा 150 सांसदों का समर्थन हासिल किया है। लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद इन सांसदों ने ऋषि को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर चुना। इससे पहले ब्रिटिश पीएम के चुनाव में ऋषि सुनक, लिज ट्रस से हार गए थे। पहले वो पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे।

बंगलुरु। ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया पीएम चुन लिया गया है। वो 28 अक्टूबर को पद की शपथ लेने वाले हैं। इस खबर से ऋषि सुनक के ससुर और इन्फोसिस की स्थापना करने वाले दिग्गज एनआर नारायणमूर्ति बहुत खुश हैं। नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता की शादी ऋषि से हुई है। नारायणमूर्ति ने अपने दामाद की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा है कि हमें उनपर गर्व है। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। नारायणमूर्ति ने कहा कि ऋषि को बधाई। हमें भरोसा है कि ऋषि ब्रिटेन के लोगों के लिए सरकार के मुखिया के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की मुलाकात अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। ऋषि ने वहां से एमबीए की डिग्री ली थी। साल 2009 में ऋषि और अक्षता की शादी हुई थी। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। सुनक विनचेस्टर और ऑक्सफोर्ड भी पढ़े हैं। उन्होंने राजनीति में आने से पहले गोल्डमैन सैक्स ग्रुप में भी काम किया। ऋषि के पुरखे अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत से थे। उनके दादा गुजरांवाला के निवासी थे। बाद में वे अफ्रीका चले गए और वहां से ऋषि के माता-पिता ब्रिटेन जाकर बस गए।

rishi sunak

ऋषि सुनक ने ब्रिटिश पीएम पद की रेस में सबसे ज्यादा 150 सांसदों का समर्थन हासिल किया है। लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद इन सांसदों ने ऋषि को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर चुना। इससे पहले ब्रिटिश पीएम के चुनाव में ऋषि सुनक, लिज ट्रस से हार गए थे। पहले वो पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे। ऋषि ने ब्रिटेन का पीएम चुने जाने के बाद देश की आर्थिक स्थिति को संभालने को अपनी प्राथमिकता बताया है।