newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narottam Mishra: नरोत्तम मिश्रा का राजस्थान सरकार पर वार, कहा- बुलडोजर से..

Narottam Mishra : इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वहां पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को होम-वर्क दिया गया है कि राजस्थान में अस्थिरता पैदा करनी है। अभी रामनवमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली हर जगह दंगे हुए थे। लेकिन राजस्थान में शांति थी। बीजेपी नेताओं को राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही है।

नई दिल्ली। बीते दिनों राजस्थान से आई हिंसा की खबरों ने पुरे देश में फिर से एक नई बहस को जन्म दिया था। वहां के करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा हुई। फिर बीजेपी ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने राजस्थान में हुई हिंसा के लिए गहलोत की नाकामी से जोड़ा है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश से राजस्थान के लिए बुलडोजर भेजने की पेशकश भी की है।

Police May Arrest Digvijaya For Fake, Communally Sensitive Tweet: Narottam  Mishra

गहलोत जी यूपी या एमपी से बुलडोजर मंगवा लीजिए- नरोत्तम मिश्रा

अपने बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘खरगौन को हमने शुरुआत के 2-3 घंटों के अंदर ही नियंत्रण में ले लिया था। राजस्थान से क्या तुलना करते हो? वहां तो सीरीज बन रही है, करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर और अलवर। उन्होंन इंटरनेट बंद किया, हमने नहीं किया इंटरनेट बंद। अब ये बुलडोजर अशोक गहलोत जी को सचिन पाइलट या उनकी टीम पर चलाने से अच्छा अपराधियों पर चलाते और दंगाइयों पर चलाते तो बात समझ में आती, जो कानून के खिलाफ काम करते हैं। अगर आपके पास बुलडोजर नहीं है, तो UP या MP से मंगवा लीजिए, हम भिजवा देंगे।’
Condemnable, will get it banned': MP home minister on Salman Khurshid's new  book on Ayodhya – ThePrint

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वहां पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को होम-वर्क दिया गया है कि राजस्थान में अस्थिरता पैदा करनी है। अभी रामनवमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली हर जगह दंगे हुए थे। लेकिन राजस्थान में शांति थी। बीजेपी नेताओं को राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही है। इन सब लोगों को बीजेपी हाईकमान से आदेश मिले हैं कि राजस्थान में अस्थिरता पैदा करनी है। राजस्थान सरकार को कैसे बदनाम करना है। इसके लिए बीजेपी नेताओं में प्रतिस्पर्धा चल रही है।