newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: हिमाचल में कुदरत का तांडव, कहीं फटा बादल तो कहीं हुआ भूस्खलन, कई लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘ प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है।जिससे काफी लोग दब गए हैं।कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं।

नई दिल्ली। यूं तो हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी था, लेकिन किसी पता था कि एक दिन यह भारी बारिश पूरे पहाड़ी राज्य में तांडव मचा कर रख देगी। हिमाचल में चौतरफा बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है। कहीं बादल फटने से किसी की मौत हो गई, तो कहीं भूस्खलन से किसी को अपनी जान गंवानी पड़ी। उधर, मंडी से भी बादल फटने की खबर सामने आई है। अब तक प्राकृतिक तांडव की जद में आकर 27 लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जा चुकी है, तो वहीं कई लापता हैं।

हालांकि, प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जिसके तहत अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन मौजूदा वहां अभी-भी गंभीर बने हुए हैं। अब ऐसे में प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में इस गंभीर स्थिति से निपटने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।


लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में “शिव मंदिर” ढह गया। अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘ प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है।जिससे काफी लोग दब गए हैं।कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं। युद्ध स्तर पर बचाव कार्य हो रहा है।मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे पहले कल राज सोलन जिले में भी बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, शिमला के समर हिल में भी शिव मंदिर के ढहने से 16 लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, शिव मंदिर पर पहाड़ आकर गिर गया जिससे यह दुखद हादसा हो गया। वहीं, शिमला एसपी राजीव गांधी ने बताया कि घटनास्थल से तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। उधर, कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस प्राकृतिक आपदा के बाद सुक्खू प्रशासन एक्शन में है। अब ऐसे में आगामी दिनों में प्रशासन की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।