
नई दिल्ली। प्रोपगेंडा के तहत एक नेरेटिव सेट करने के लिए देश के मुसलमानों को भड़काने वाली तथाकथित पत्रकार राणा अयूब एक बार फिर विवादों में है। राणा अयूब मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। शायद ही ऐसा कोई मुद्दा होगा जिसे वे अपने हाथ से जाने देती हो। अक्सर राणा अयूब हर मसले को मोदी विरोधी लबादे में लपेटकर उसे केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने में इस्तेमाल करती हैं। एक बार फिर राणा अयूब जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल राणा ने एक न्यूज चैनल का वीडियो ट्वीट किया है। खास बात ये है कि उनके इस ट्वीट पर पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी और कोच मार्टिना नवरातिलोवा ने सपोर्ट किया है और पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की। मार्टिना नवरातिलोवा ने राणा अयूब के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, निश्चित रूप से यह स्वीकार्य नहीं है, ना मोदी? बता दें कि इससे पहले मार्टिना नवरातिलोवा भारत की राजनीति पर ट्वीट कर विवादों में घिर गई थी।
इससे पहले राणा अयूब ने वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि, ”राजधानी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे। इस वीडियो को देखिए, हिंदू कट्टरपंथी पिस्तौल और हथियार मस्जिदों के आगे गुजर रहे है और क्या होता है? 14 मुस्लिमों को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। यह सब नरेंद्र मोदी के आवास से कुछ ही मील की दूरी पर हो रहा है।” बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलताओं पर लिखी ‘पुस्तक’ का जिक्र कर राणा अयूब ने अपनी भड़ास निकाली थी।
Certainly this is not acceptable, right Modi? https://t.co/fy8gIjqx2w
— Martina Navratilova (@Martina) April 17, 2022
लोगों ने लगाई मार्टिना नवरातिलोवा और राणा अयूब की क्लास
उधर, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले मार्टिना नवरातिलोवा और राणा अयूब ने लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा दी।
The real story…by Hindustan times! pic.twitter.com/SPuCOlZWAZ
— Awakening…. (@pkpk36) April 17, 2022
Martina, these are propaganda peddled by the same players who play victim around the globe. Please read the below link to get a perspective of Indian subcontinent.https://t.co/WrXogHYZKq
— Nithesh Shetty (@ShettyNithesh) April 17, 2022
Absolutely. It is unacceptable. Here is the complete thread of how the community supported by Rana instigates other communities.https://t.co/4Go8eFsPf1
— ? ?? Indian by Heart ?? ? (@AskIndia15) April 17, 2022
Now who provoked whom here? Modi is not responsible for all the rioters, right Martina?https://t.co/mngFfiDpY8
— Sanra3.0 ?? (@Sanra05) April 17, 2022
Read this? pic.twitter.com/U2pUiLGtua
— Shiv (@Shiv43061398) April 18, 2022
Hey #MartinaNavratilova#JaiShriRam ?️???
Thanks for your interest in#IncredibleIndia .
We are so pleased.
राष्ट्रनायक #PM @narendramodi ji
is the best leader of the world.
He has ability to handle everything.
BUT
One thing I have to ask?
Was that
your tweet?!??(Adjoining) pic.twitter.com/HsL4Zwe9Cs— श्रीहनुमान प्रकटोत्सव?जयश्रीराम #VTD_EkantBhai (@SaundiD) April 18, 2022
आपको बता दें कि वर्तमान में राणा अयूब धनशोधन मामले में ईडी की जांच का सामना कर रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मुफलिसों की मदद के नाम पर विलायत से प्राप्त किए गए वित्त का उपयोग जररूतमंदों को न करते हुए अपने निजी हित के लिए किया था। जिसे लेकर अब पत्रकार के खिलाफ जांच चल रही है।