नई दिल्ली। सर्वविख्यात अभिनेता शाहरुख खान के सपुत्र आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक की सक्रियता ने केंद्र से लेकर राज्य की सियासत में उबाल लाकर रख दिया। उन्होंने आर्यन को रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल कर रख दिया। वे खुलेआम आर्यन के बचाव के पक्ष में अपनी दलीलें पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कभी एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर के धर्म पर सवाल खड़ा किया, तो कभी उनकी जाति पर, तो कभी उनकी नौकरी पर। बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को कभी मुस्लिम बताया, तो कभी उन्हें दलित, तो कभी उन पर दलित जाति के प्रमाणपत्रों के सहारे सरकारी नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाया और खुलकर शाहरुख खान के बेटे का बचाव कर उल्टा समीर की ही मुसबीतें बढ़ा दी। नवाब मलिक के आरोपों का नतीजा यह हुआ है कि उनके खिलाफ जांच का सिलसिला शुरू हो चुका है। नवाब के द्वारा समीर के खिलाफ पेश किए गए तमाम सबूतों की विवेचना का सिलसिला जारी है।
खैर, आगामी दिनों में इन विवेचनाओं के क्या परिणाम सामने आते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक के संदर्भ में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में सभी के कान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि नवाब मलिक का अभी एक ट्वीट सोशल मीडिया की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस ट्वीट में नवाब मलिक ने कहा कि, ‘ आपकी जानकारी के लिए मैं केंद्र समेत राज्य सरकार से इजाजत लेने के बाद दुबई जा रहा हूं। मैं आगामी 24 नवंबर 2021 को भारत लौटूंगा। मैं सभी सरकारी एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे मेरी हलचल पर नजर बनाए रखें।
Hello Everyone, this is to inform you that I am traveling to Dubai after taking all required permissions from our Central and State Governments
I will be back in India on the 24th of November 2021.
Requesting all government agencies to keep an eye on me and track my movement— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 19, 2021
बहरहाल, उनका यह ट्वीट अभी खूब वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकांश लोग नवाब मलिक को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको दिखाते हैं कि कैसे लोगों ने नवाब मलिक के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है…तो जैसा कि आपने देखा कि कैसे लोग नवाब मलिक के इस ट्वीट की जमकर फिरकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
खैर, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ लगातार हमलावर बने हुए हैं। अंब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर दोनों के बीच छिड़ी बहस का यह सिलसिला क्या रूख अख्तियार करता है।