बांकेबाजार (गया)। बिहार में एक तरफ बेखौफ बदमाश लगातार अपराध कर रहे हैं। वहीं, राज्य में नक्सलियों के हौसले भी बुलंद होते दिख रहे हैं। ताजा घटना गया जिले का है। बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक कंपनी के मुंशी समेत 3 लोगों को अगवा कर लिया है। हिंदी अखबार दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक ये घटना असुराइन गांव के पास हुई। यहां मंडावर नदी पर पुल बन रहा है। पुल को जो कंपनी बना रही है, उसके ही मुंशी और 2 लोगों को नक्सलियों ने रविवार की शाम अगवा कर लिया। नक्सलियों ने इनकी रिहाई के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी। बाद में नक्सलियों ने 2 लोगों को छोड़ दिया, लेकिन मुंशी शहबाज खान अब भी उनके कब्जे में हैं।
अखबार के मुताबिक पुल बना रही कंपनी के मुंशी शहबाज खान समेत 3 लोगों को अगवा करने की घटना का पता चलने पर सोमवार को गया के एसएसपी आशीष भारती दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने नक्सलियों के कब्जे से छूटे 2 लोगों से पूछताछ की। अखबार की खबर के मुताबिक मंडावर नदी पर ये पुल मानपुर की सेलकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही है। लटुआ और असुराइन के बीच ये पुल बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जिन 2 अगवा लोगों को छोड़ा है, उनमें एक मजदूर और दूसरा गार्ड है। इन लोगों ने एसएसपी को बताया कि जो नक्सली अगवा कर ले गए थे, उनमें एक बड़ा नेता विवेक भी था।
लुटुआ थाने के प्रभारी सर्वनारायण प्रसाद ने अखबार को बताया कि नक्सली नेता विवेक की तरफ से अगवा करने की जानकारी मिली है। अभी ये भी साफ नहीं है कि अगवा नक्सलियों ने किया या किसी और गिरोह ने नक्सलियों के नाम पर ये वारदात की है। इससे पहले कभी भी पुल बनाने वाली कंपनी से नक्सलियों ने रंगदारी नहीं मांगी थी। इस बार ऐसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक एसएसपी ने मामले में जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई है। केंद्रीय बलों के जवानों की मदद से ये एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। अगवा किए गए मुंशी शहबाज खान धनबाद के निवासी हैं।