newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News : स्कूलों की तरह अब मदरसों में भी पढ़ाई जाएंगी NCERT की किताबें, शिक्षकों को मिलेगी खास ट्रेनिंग

UP News : मदरसा का बच्चा किसी तरह से अन्य बच्चों से कमतर न रहे, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, मदरसा का बच्चा NCERT की किताबें पढ़ेगा और आगे विकास के रास्ते पर जाने की कोशिश करेगा।’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मदरसों में शिक्षा को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले के अनुसार प्रदेश के और स्कूलों की तरह अब मदरसों में भी NCERT की किताबों से पढ़ाई होगी। यूपी मदरसा बोर्ड ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की मांग खारिज कर दी है। मदरसों में पढ़ने वाले गैर मुस्लिम बच्चों की जांच नहीं होगी। न ही यहां पढ़ रहे छात्रों का दाखिला कहीं और करवाया जाएगा। इसके बाद अब ये तय हो गया है कि मदरसों में इस साल से ही NCERT की किताबों से पढ़ाई होगी। स्कूलों की तरह मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भी सरकार किताबें देगी। इतना ही नहीं, मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

आपको बता दें कि यूपी मदरसा बोर्ड ने नए साल की शुरुआत के साथ ही मदरसों में दी जा रही शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। बीते दिनों, यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि, ‘प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे इस साल NCERT यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम की भी स्टडी करेंगे।’ अब इस दिशा में कदम बढ़ चले हैं। मदरसों में मिलेगी आधुनिक शिक्षा गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने की कोशिशों में लंबे समय से जुटी थी।

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दिनों इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा था, आने वाले नए शैक्षणिक वर्ष में राजकीय मदरसों का ध्यान ‘आधुनिक’ शिक्षा पर ज्यादा रहेगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि, अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर, गणित और विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि मदरसों के लिए नया सिलेबस मार्च 2023 में जारी किया जाएगा। साथ ही, केजी (KG), एलकेजी (LKG) और यूकेजी (UKG) जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं (pre-primary classes) मार्च से ही शुरू होंगी। ..ताकि कमतर न रहे मदरसा से पढ़ा बच्चा यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन (Chairman of UP Madarsa Education Council) ने ये भी कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश के अन्य स्कूलों की तरह मदरसों में भी नर्सरी (Nursery),यूकेजी (UKG) और केजी (KG) की कक्षाएं चलेंगीं। मदरसा का बच्चा किसी तरह से अन्य बच्चों से कमतर न रहे, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, मदरसा का बच्चा NCERT की किताबें पढ़ेगा और आगे विकास के रास्ते पर जाने की कोशिश करेगा।’