newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टिकटॉकर फैसल सिद्दीकी पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप, एनसीडब्ल्यू ने लिखा टिकटॉक को पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस टिकटॉक को एक पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने एक वीडियो को लेकर लिखा है, जिसमें एक यूजर एसिड हमले और महिलाओं के खिलाफ अपराध को महिमामंडित कर रहा है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस टिकटॉक को एक पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने एक वीडियो को लेकर लिखा है, जिसमें एक यूजर एसिड हमले और महिलाओं के खिलाफ अपराध को महिमामंडित कर रहा है।

tik tok

एक वीडियो मैसेज में एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, “मुझे एक सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिली है, जिसमें एक पुरुष, जिसका नाम फैजल सिद्दकी है। उसने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एसिड हमले को महिमामंडित किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए मैंने महाराष्ट्र में पुलिस महानिदेशक को उस व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है।”

शर्मा ने आगे कहा, “आयोग ने टिकटॉक इंडिया के शिकायत अधिकारी अनुज भाटिया को भी पत्र लिखकर उस वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा है, साथ ही उस व्यक्ति के आईडी को भी ब्लॉक करने के लिए कहा है।”

शर्मा ने कहा, “टिकटॉक को पत्र लिखे जाने के बाद वीडियो हटा दिया गया है, लेकिन मैं चाहती हूं कि ऐसे लोगों को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रति अपराध को बढ़ावा देने की जगह न मिले। आयोग महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है और वह वीडियो सिर्फ महिलाओं के खिलाफ अपराध को ही नहीं दिखा रहा था, बल्कि पितृसत्तात्मक मानसिकता को भी दर्शा रहा था। आयोग ने जल्द से जल्द एक विस्तृत कार्रवाई की प्रति भेजने को कहा है।”

दरअसल, ये वीडियो टिकटॉक यूजर फैसल सिद्दीकी ने बनाया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। मुंबई के रहने वाले इस शख्स का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो एक लड़की से बोल रहे हैं, “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से ये वीडियो देखने का अनुरोध किया था।